श्रीलंका पर 232 पर सिमटा, मुश्किल में भारत
मीरपुर। मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है लेकिन धड़कने भारतीय टीम और उसके प्रशंसकों की बढ़ी हुई है। अगर बांग्लादेश ने श्रीलंका से मैच जीत लिया तो भारत एशिया कप के फाइनल से बाहर हो जाएगा। अंतिम लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम श्रीलंका निर्धारित 50 ओवर की एक गेंद शेष रहते 232 रन बनाकर सिमट गई। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 233 रन का लक्ष्य मिला है। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही। श्रीलंका को पहला झटका जयवर्घने के रूप में लगा। वह सिर्फ 5 के स्कोर पर चलते बने। जयवर्धने को नजमुल हुसैन ने बोल्ड कर पवेलियन लौटा भेजा। इसके कुछ देर बाद ही कुमार संगकारा नजमुल का शिकार बने। संगकारा महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। दिलशान 19 रन बनाकर आउट हुए। दिलशान को नजमुल ने नजीमुद्दीन के हाथों कैच कराया। थिरिमने 48 रन बनाकर आउट हो गए। थिरिमने का विकेट अबुल रज्जाक ने झटका। कपुगेदरा (62), महरूफ (3), कुलेसेकरा (1), थरंगा (48) रन बनाकर आउट हो गए। मलिंगा भी महज दस रन का योगदान कर पेवेलियन लौट गए। उनकी जगह आए लकमल रन आउट होकर बिना खाता खोले ही चलते बने। सेनानाएके 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
मीरपुर। मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है लेकिन धड़कने भारतीय टीम और उसके प्रशंसकों की बढ़ी हुई है। अगर बांग्लादेश ने श्रीलंका से मैच जीत लिया तो भारत एशिया कप के फाइनल से बाहर हो जाएगा। अंतिम लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम श्रीलंका निर्धारित 50 ओवर की एक गेंद शेष रहते 232 रन बनाकर सिमट गई। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 233 रन का लक्ष्य मिला है। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही। श्रीलंका को पहला झटका जयवर्घने के रूप में लगा। वह सिर्फ 5 के स्कोर पर चलते बने। जयवर्धने को नजमुल हुसैन ने बोल्ड कर पवेलियन लौटा भेजा। इसके कुछ देर बाद ही कुमार संगकारा नजमुल का शिकार बने। संगकारा महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। दिलशान 19 रन बनाकर आउट हुए। दिलशान को नजमुल ने नजीमुद्दीन के हाथों कैच कराया। थिरिमने 48 रन बनाकर आउट हो गए। थिरिमने का विकेट अबुल रज्जाक ने झटका। कपुगेदरा (62), महरूफ (3), कुलेसेकरा (1), थरंगा (48) रन बनाकर आउट हो गए। मलिंगा भी महज दस रन का योगदान कर पेवेलियन लौट गए। उनकी जगह आए लकमल रन आउट होकर बिना खाता खोले ही चलते बने। सेनानाएके 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें