कहर ढहा रहे हैं ‘हेट स्टोरी’ के हॉट और सेक्सी सीन्स
इन दिनों विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म 'हेट स्टोरी' के हॉट, बोल्ड और सेक्सी पोस्टर और ट्रेलर ने सनसनी मचाई हुई है। हॉट सीन और सेक्स का तड़का भट्ट कैम्प की फिल्मों की पहचान बन गया है। 'ब्लड मनी' और 'जिस्म 2' के बाद 'हेट स्टोरी' के पोस्टर और सीन इंटरनेट पर छाए हुए हैं।
बेहद मादक और उत्तेजक ट्रेलर
'हेट स्टोरी' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जो बेहद मादक और उत्तेजक है। फिल्म जगत से जुड़े़ पंडितों का मानना है कि फिल्म 'हेट स्टोरी' पहली सॉफ्ट पोर्न फिल्म की तरह होगी। इस फिल्म में भट्ट कैंप जहां सनसनी मचाने जा रहा है वहीं ऐसे सीन फिल्म में हर दस मिनट बाद भी देखें जा सकते हैं।
हेट स्टोरी देगी ‌जिस्म 2 को टक्कर
माना जा रहा है कि भट्ट सा‌हब हेट स्टोरी के जरिए जिस्म 2 को टक्कर देने जा रहे है। जिस्म 2 में पोर्न स्टार सनी लियोन लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। लेकिन हेट स्टोरी में बंगाली बाला सनी को टक्कर देने जा रही हैं। 'जिस्म-2' के पोस्टर में सफेद रंग के पारदर्शक कपड़े में एक महिला को दिखाया गया है। लेकिन 'हेट स्टोरी' के इस पोस्टर में एक आदमी की गोद में बोल्ड लड़की बैठी हुई है जिसकी पीठ पर टैटू बना हुआ है।
कौन है हेट स्टोरी की हॉट बाला
जबसे फिल्म का पोस्टर जारी हुआ है तबसे हर कोई यही जानने में लगा है कि सेक्सी बैक वाली यह लड़की आखिरकार है कौन। फिल्म की हीरोइन है या कोई मॉडल? शुरुआत में भट्ट कैंप ने इस हॉट अभिनेत्री की पहचान को छिपा कर रखा। लेकिन पता चला है कि यह डेयरिंग और सेक्सी बाला बंगाल से है। नाम हैं पाउली डैम। पाउली बंगाली फिल्मों में बहुत ही बोल्ड सींस देने के लिए मशहूर हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top