लगातार क्रिकेट से परेशान हैं क्रिकेटर!
मुंबई। भारतीय क्रिकेटर इतने व्यस्त हैं कि उन्हें घर वालों के साथ वक्त बिताने तक का वक्त नहीं मिल रहा है। लगातार दौरों से खिलाड़ी परेशान हो चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई खिलाडियों को रेस कोर्स के घोड़े की तरह इस्तेमाल कर रही है। पहले इंग्लैण्ड का दौरा, उसके बाद तीन माह का ऑस्ट्रेलिया का दौरा और उसके बाद दो हफ्ते का बांग्लादेश का दौरा। एक प्लेयर जो विश्वकप के बाद लगातार विदेशी दौरों पर टीम के साथ है ने कहा कि पिछले छह महीने से मुझे अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका नहीं मिला है। उसने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ सिर्फ एक टी-20 मैच खेलने की क्या जरूरत थी। उसने बताया कि कुछ दिन पहले तक उसे इस मैच के कुछ नहीं पता था। गौरतलब है कि टीम इण्डिया शनिवार को भारत लौटेगी। इसके बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top