'लेडी आमिर खान' हैं विद्याः अनुराग कश्यप
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ' कहानी ' फिल्म की स्टोरी और विद्या बालन की ऐक्टिंग से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कह दिया कि विद्या ' लेडी आमिर खान ' हैं। अनुराग कश्यप ने कहा कि जहां तक कहानी चुनने की बात है, तो विद्या इस मामले में आमिर खान की उत्तराधिकारी हैं। अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया है कि ' कहानी ' की कहानी वाकई में थ्रिलिंग है। हालांकि इसके अंत पर बहस हो सकती है लेकिन इस पर जो मेहनत की गई है, वह काबिलेतारीफ है। कश्यप ने कहा, ' विद्या बालन धीरे-धीरे आमिर खान की उत्तराधिकारी के रूप में उभर रही हैं। '
गौरतलब है कि फिल्म ' कहानी ' महिला प्रधान फिल्म है। इसके निर्माता और निर्देशक सुजॉय घोष हैं। इसके पहले विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर आई थी, जिसके लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड मिले।
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ' कहानी ' फिल्म की स्टोरी और विद्या बालन की ऐक्टिंग से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कह दिया कि विद्या ' लेडी आमिर खान ' हैं। अनुराग कश्यप ने कहा कि जहां तक कहानी चुनने की बात है, तो विद्या इस मामले में आमिर खान की उत्तराधिकारी हैं। अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया है कि ' कहानी ' की कहानी वाकई में थ्रिलिंग है। हालांकि इसके अंत पर बहस हो सकती है लेकिन इस पर जो मेहनत की गई है, वह काबिलेतारीफ है। कश्यप ने कहा, ' विद्या बालन धीरे-धीरे आमिर खान की उत्तराधिकारी के रूप में उभर रही हैं। '
गौरतलब है कि फिल्म ' कहानी ' महिला प्रधान फिल्म है। इसके निर्माता और निर्देशक सुजॉय घोष हैं। इसके पहले विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर आई थी, जिसके लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड मिले।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें