सलमान बनेंगे भगवान कृष्ण !
मुंबई: अब शायद अपनी फिल्म में कृष्णा के रोल के लिए अक्षय कुमार को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। अक्षय कुमार के होम प्रोडक्शन वाली फिल्म ओह माइ गॉड में माना जा रहा है कि कृष्णा की भूमिका सलमान खान निभा सकते है। सलमान खान ने अक्षय के इस प्रोजेक्ट के लिए दरवाजा खटखटाया है। एक अखबार के सूत्रों के मुताबिक सलमान खान फिल्म दबंग की सीक्वल दबंग-2 की शूटिंग पूरी होने के बाद अक्षय कुमार की इस फिल्म से जुड़ सकते हैं।
अक्षय कुमार के होम प्रोडक्शन वाली फिल्म ओह माइ गॉड की कल्पना दो साल पहले की गई थी। इस फिल्म में पहले स्वयं अक्षय कुमार कृष्ण का रोल करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने यह विचार छोड़ दिया।
उसके बाद यह चर्चाएं उड़ने लगी कि इस रोल के लिए सलमान खान और शाहरूख खान का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि भगवान कृष्ण की भूमिका में सलमान खान ही नजर आएंगे।
इस फिल्म को अश्विनी यार्डी निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म परेश रावल के हिन्दी नाटक “कृष्णा वर्सेज कन्हैया” पर आधारित है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top