डायरेक्टर ने रोकी बिग बी की फिल्म
मुंबई। कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन शिमला और नासिक के चक्कर लगा रहे थे। तब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को मालूम नहीं था कि बिग बी बार बार वहां क्यों जा रहे हैं? कुछ वक्त बाद पता चला कि बिग बी फिल्म निदेर्शक सुजीत सिरकार की फिल्म जॉनी मस्ताना की फिल्म की शूटिंग के लिए वहां जा रहे हैं। इस फिल्म का पहले नाम शूबाइट रखा गया था। यह फिल्म अभी तक थियेटर तक नहीं पहुंच पाई है। हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर मनोज नाइट श्यामलाल बिग बी की फिल्म की रिलीज की राह में रोड़ा बना हुआ है। 1994 में श्यामलाल ने अपनी कहानी लेबर ऑफ लव के अधिकार 7 लाख पचास हजार डॉलर में फॉक्स स्टूडियो को बेच दिए थे लेकिन फिल्म नहीं बन पाई। इसके बाद यूटीवी ने जॉनी मस्ताना फिल्म के अधिकार खरीद लिए। तब से श्यामलाल फिल्म को रिलीज नहीं होने दे रहे हैं। श्यामलाल का कहना है कि वे अपनी कहानी पर ये फिल्म नहीं बनने देंगे। श्यामलाल का कहना है कि वह अपनी कहानी पर खुद फिल्म बनाएंगे। श्यामलाल का कहना है कि जब तक वह अपनी कहानी पर फिल्म बनाकर इसे अमरीका में रिलीज नहीं कर लेते तब तक जॉनी मस्ताना को भारत में रिलीज नहीं किया जाए।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें