खान दोबारा लेंगे मंत्रिपद की शपथ
नई दिल्ली।। उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद अभी मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इस बीच एसपी के वरिष्ठ नेता आजम खान को रविवार को दोबारा मंत्रिपद की शपथ दिलाई जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि 15 मार्च को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आजम खान ने मंत्रिपद की अधूरी शपथ ली थी, जो कि संवैधानिक तौर पर गलत है। ऐसे में जब यह मुद्दा चर्चा का विषय बना, तो आजम खान ने मंत्री के तौर पर मिली सुविधाएं भी वापस कर दीं। गौरतलब है कि कि यूपी में अखिलेश यादव ने 15 मार्च को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके ठीक बाद राज्‍यपाल ने आजम खान को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन उस दौरान आजम खान की ओर से पढ़ी गई शपथ अधूरी रह गई थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top