सचिन बोले : 100 वें शतक का सफर सबसे मुश्किल
नई दिल्ली. सचिन तेंडुलकर के लिए 99 वें शतक से 100 वें शतक का सफर तय करना सबसे मुश्किल रहा है। सचिन तेंडुलकर ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात मानी है। सचिन ने माना कि सौवां शतक लगाना उनके लिए काफी मुश्किल था और सब उसी के बारे में बात कर रहे थे, इसलिए उन पर मानसिक दबाव था। उन्होंने कहा है कि यह शतक उनके लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आया है। सचिन ने यह भी कहा कि शतक से पहले का समय उनके लिए चुनौती भरा रहा, लेकिन इस दौरान उन्होंने बहुत मेहनत की। सचिन ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि अब यह शतक पूरा हो गया है। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में शुक्रवार को 114 रनों की पारी खेलने वाले सचिन ने कहा कि अब जबकि उनका 100 वां शतक पूरा हो गया है, वे खेल पर ज़्यादा ध्यान दे सकते हैं। सचिन के मुताबिक व्यक्तिगत उपलब्धियां ज्यादा अहम नहीं हैं, बड़ा लक्ष्य देश की सेवा करना है। गौरतलब है कि सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी शतक पिछले साल 12 मार्च को विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। इसके बाद 100 वें शतक के लिए उन्हें एक साल और 33 पारियों का इंतजार करना पड़ा। हालांकि, सचिन के शतक के बावजूद शुक्रवार को भारत बांग्लादेश से पांच विकेट से हार गया। इस हार के बाद रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच अहम हो गया है क्योंकि एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। पाकिस्तान दो जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है।
Home
»
»Unlabelled
»
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें