फिल्म अभिनेता जॉय मुखर्जी नहीं रहे
मुंबई। गुजरे जमाने के जानेमाने फिल्म अभिनेता जॉय मुखर्जी ने शुक्रवार को यहां अंतिम सांस ली। जॉय को श्वांस में शिकायत के चलते गत 5 मार्च को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 73 साल के थे।
1960 में फिल्मी दुनिया में रखा था कदम :- जॉय मुखर्जी ने 1960 में फिल्म "लव इन शिमला" के जरिए अभिनय करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उनकी फिल्में, शागीर्द, लव इन टोकियो, बहू-बेटी, फिर वही दिल लाया हूं, एक मुसाफिर एक हसीना, पुरस्कार, ईशारा और हम हिंदुस्तानी काफी लोकप्रिय रही।
फिल्मी इंडस्ट्री से गहरा नाता :- फिल्म अभिनेत्री काजोल, रानी मुखर्जी और तनीषा के अंकल जॉय मुखर्जी के पिता सशधर मुखर्जी एक सफल निर्माता और फिल्मिस्तान स्टूडियो के सह-संस्थापक थे। उनके चाचा सुबोध मुखर्जी है। जानेमाने गायक व अभिनेता किशोर कुमार और अशोक कुमार जॉय के मामा थे। फिल्मी इंडस्ट्री में उनका बड़ा अहम रोल रहा। उनके भाई देब मुखर्जी और शोमू मुखर्जी की बेटियां काजोल और तनीषा मुखर्जी ने भी फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई।
अभिनय के साथ निर्देशन भी किया :- जॉय मुखर्जी ने अभिनय के साथ निर्देशन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाए थे। लव इन बॉम्बे(1974), छैला बाबू(1977), सांझ की बेला(1981) और उम्मीद(1989) का सफल् निर्देशन किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top