जाँन को 15 दिन की जेल
मुंबई। फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम को मुंबई की एक कोर्ट के शुक्रवार को हिरासत में लेने का आदेश दे दिया। वहीं जॉन को 15 दिन जेल की सजा हो गई है।
तेज व गैर जिम्मेदाराना ड्राइविंग के छह साल पुराने मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने जॉन को हिरासत में लेने का आदेश दिया। जॉन को 15 दिन जेल की सजा हुई है। जॉन ने जमानत के लिए अर्जी दी है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदेश दिया कि जब तक जमानत अर्जी पर सुनवाई होती है तब तक उन्हें हिरासत में ले लिया जाए।जॉन ने सेशन कोर्ट में अपील की थी और चार दिन का वक्त मांगा था लेकिन कोर्ट ने अपील को खारिज कर दिया और सजा को बरकरार रखा है। तेज व गैर जिम्मेदाराना तरीके से वाहन चलाने के एक मामले में बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अक्टूबर 2010 में 15 दिन जेल की सजा सुनाई थी। तब जॉन को जमानत दे दी गई थी। जॉन ने इस फैसले को चुनौती दी थी।
क्या है मामला
जॉन को 2006 में मुंबई के बांद्रा इलाके में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाकर दो लोगों को घायल करने का दोषी पाया गया था। दुर्घटना के बाद जॉन घायलों को भाभा हॉस्पिटल ले गए। दोनों ही एक दुकान में काम करते थे।
मुंबई। फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम को मुंबई की एक कोर्ट के शुक्रवार को हिरासत में लेने का आदेश दे दिया। वहीं जॉन को 15 दिन जेल की सजा हो गई है।
तेज व गैर जिम्मेदाराना ड्राइविंग के छह साल पुराने मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने जॉन को हिरासत में लेने का आदेश दिया। जॉन को 15 दिन जेल की सजा हुई है। जॉन ने जमानत के लिए अर्जी दी है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदेश दिया कि जब तक जमानत अर्जी पर सुनवाई होती है तब तक उन्हें हिरासत में ले लिया जाए।जॉन ने सेशन कोर्ट में अपील की थी और चार दिन का वक्त मांगा था लेकिन कोर्ट ने अपील को खारिज कर दिया और सजा को बरकरार रखा है। तेज व गैर जिम्मेदाराना तरीके से वाहन चलाने के एक मामले में बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अक्टूबर 2010 में 15 दिन जेल की सजा सुनाई थी। तब जॉन को जमानत दे दी गई थी। जॉन ने इस फैसले को चुनौती दी थी।
क्या है मामला
जॉन को 2006 में मुंबई के बांद्रा इलाके में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाकर दो लोगों को घायल करने का दोषी पाया गया था। दुर्घटना के बाद जॉन घायलों को भाभा हॉस्पिटल ले गए। दोनों ही एक दुकान में काम करते थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें