जहां क्रिकेट नहीं, वहां से होती है फिक्सिंग
नई दिल्ली। क्रिकेट मैच फिक्सिंग का काम उन देशों से संचालित होता है जहां या तो क्रिकेट थोड़ा बहुत ही खेला जाता है या बिल्कुल ही नहीं खेला जाता। सूत्रों की मानें तो फिक्सिंग का काम इसी तरह से चलाया जाता है।
फिक्सिंग का भूत फिर आ गया है। लंदन के एक अखबार ने दावा किया है कि पिछले साल मार्च में मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ विश्व कप सेमिफाइनल फिक्स था। इससे पिछले दशक विश्व क्रिकेट में छाए रहे फिक्सिंग घोटाले के फिर लौटने का भय खड़ा हो गया है। पिछले साल मोहाली में भिड़ने के बाद इस रविवार को एशियाकप मुकाबले में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने होंगे।अखबार के अनुसार रिपोर्टर अपनी पहचान बदल कर दिल्ली के एक सट्टेबाज विकी सेठ से मिले थे। विकी ने दावा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्स कर सकता है। चाहे वे टी-20 हों या टेस्ट मैच। उसने कहा कि वह आईपीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मैचों को फिक्स कर सकता है। वहीं अहमदाबाद पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें विकी के मैच फिक्सिंग में लिप्त होने के बारे में कुछ समय से जानकारी है। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद क्रिकेट सट्टेबाजी और सट्टेबाजों को लेकर चर्चा में रहा है।विकी सेठ चर्चित सट्टेबाज है तथा वह सट्टेबाजी के सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है। वहीं दिल्ली पुलिस के एक सूत्र के अनुसार विकी ने दिल्ली के बाहर भी सट्टा लगाना शुरू किया। कथित क्रिकेट सट्टेबाजी को लेकर वह पुलिस की नजरों में रहा है लेकिन कभी भी गिरफ्तार नहीं किया गया।पुलिस सूत्र के अनुसार अगर विकी और उनका गिरोह मोहाली वाले मैच को फिक्स करने की कोशिश में था तो निश्चित रूप से उन्होंने विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम और न्यूजीलैंड गई पाकिस्तान टीम से डील फिक्स की होगी। फिक्सिंग मैच से पहले ही की जाती है क्योंकि जब मैच चल रहा होता है तो उनके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं होता। सूत्र के अनुसार यहां चौंकाने वाली बात यह है कि ये सट्टेबाज उन देशों से अपना काम करते हैं जहां क्रिकेट नाम मात्र को या बिल्कुल नहीं खेला जाता। वे बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं शानदार जीवन जीते हैं। विकी को अपने लाइफ-स्टाइल के लिए जाना जाता है। वह मैच के बाद होने वाली आईपीएल पार्टियों सहित शहर की बड़ी बड़ी पार्टियों में शामिल होता है क्योंकि इन सट्टेबाजों के लिए आईपीएल और बीपीएल पार्टियां ही फिक्सिंग की जमीन तैयार करने का जरिया होती हैं।इस रिपोर्ट ने दिल्ली पुलिस को चौंका दिया है। दिल्ली पुलिस हैंसी क्रोंजे मैच फिक्सिंग मामले में चार्ज शीट दाखिल करने की तैयारी में है। अब दिल्ली पुलिस ने विकी और उसके सहयोगी मोनू भाई के नाम वाले नए आरोपों को अनौपचारिक रूप से देखने का निर्णय किया है।
नई दिल्ली। क्रिकेट मैच फिक्सिंग का काम उन देशों से संचालित होता है जहां या तो क्रिकेट थोड़ा बहुत ही खेला जाता है या बिल्कुल ही नहीं खेला जाता। सूत्रों की मानें तो फिक्सिंग का काम इसी तरह से चलाया जाता है।
फिक्सिंग का भूत फिर आ गया है। लंदन के एक अखबार ने दावा किया है कि पिछले साल मार्च में मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ विश्व कप सेमिफाइनल फिक्स था। इससे पिछले दशक विश्व क्रिकेट में छाए रहे फिक्सिंग घोटाले के फिर लौटने का भय खड़ा हो गया है। पिछले साल मोहाली में भिड़ने के बाद इस रविवार को एशियाकप मुकाबले में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने होंगे।अखबार के अनुसार रिपोर्टर अपनी पहचान बदल कर दिल्ली के एक सट्टेबाज विकी सेठ से मिले थे। विकी ने दावा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्स कर सकता है। चाहे वे टी-20 हों या टेस्ट मैच। उसने कहा कि वह आईपीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मैचों को फिक्स कर सकता है। वहीं अहमदाबाद पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें विकी के मैच फिक्सिंग में लिप्त होने के बारे में कुछ समय से जानकारी है। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद क्रिकेट सट्टेबाजी और सट्टेबाजों को लेकर चर्चा में रहा है।विकी सेठ चर्चित सट्टेबाज है तथा वह सट्टेबाजी के सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है। वहीं दिल्ली पुलिस के एक सूत्र के अनुसार विकी ने दिल्ली के बाहर भी सट्टा लगाना शुरू किया। कथित क्रिकेट सट्टेबाजी को लेकर वह पुलिस की नजरों में रहा है लेकिन कभी भी गिरफ्तार नहीं किया गया।पुलिस सूत्र के अनुसार अगर विकी और उनका गिरोह मोहाली वाले मैच को फिक्स करने की कोशिश में था तो निश्चित रूप से उन्होंने विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम और न्यूजीलैंड गई पाकिस्तान टीम से डील फिक्स की होगी। फिक्सिंग मैच से पहले ही की जाती है क्योंकि जब मैच चल रहा होता है तो उनके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं होता। सूत्र के अनुसार यहां चौंकाने वाली बात यह है कि ये सट्टेबाज उन देशों से अपना काम करते हैं जहां क्रिकेट नाम मात्र को या बिल्कुल नहीं खेला जाता। वे बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं शानदार जीवन जीते हैं। विकी को अपने लाइफ-स्टाइल के लिए जाना जाता है। वह मैच के बाद होने वाली आईपीएल पार्टियों सहित शहर की बड़ी बड़ी पार्टियों में शामिल होता है क्योंकि इन सट्टेबाजों के लिए आईपीएल और बीपीएल पार्टियां ही फिक्सिंग की जमीन तैयार करने का जरिया होती हैं।इस रिपोर्ट ने दिल्ली पुलिस को चौंका दिया है। दिल्ली पुलिस हैंसी क्रोंजे मैच फिक्सिंग मामले में चार्ज शीट दाखिल करने की तैयारी में है। अब दिल्ली पुलिस ने विकी और उसके सहयोगी मोनू भाई के नाम वाले नए आरोपों को अनौपचारिक रूप से देखने का निर्णय किया है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें