फिर होगा 'महानायक' का ऑपरेशन!
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार बिग बी को फिर से ऑपरेशन का सामना करना पड़ेगा। बिग बी ने आज ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ेगा।अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है, 'अभी कई और दवाएं, कुछ और टेस्ट, ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की एक और विजिट... कह नहीं सकता कब तक रहना होगा, लेकिन लगता है कि अभी यहां (अस्पातल में) लंबे समय तक रहना है।'इससे पहले अपने ब्लॉग पर लिखी गई पोस्ट में अमिताभ ने साफ किया था कि उनकी सेहत पेट के ऑपरेशन के बाद भी खराब है। बुधवार की रात 69 साल के अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट में लिखा, 'मैं माफी चाहता हूं। कुछ नई दिक्कतें पैदा हो गई हैं। मैं इससे ज़्यादा नहीं बता पाऊंगा। मैं इलाज पर ध्यान देना चाहता हूं।'अमिताभ का बीते शनिवार को ऑपरेशन हुआ था, जिसे कामयाब बताया गया था और उन्हें सोमवार तक अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी। लेकिन दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने अमिताभ को शुक्रवार या शनिवार तक अपनी निगरानी में रखने का फैसला किया।आम तौर पर ऐसा नहीं देखा जाता है कि अमिताभ छोटी और सीमित बातों वाली पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखें। लेकिन बुधवार रात अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर जो पोस्ट डाला है, उससे लगता है कि हालत गंभीर है। इस बारे में जब अस्पताल प्रबंधन से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन वहां से कोई अपडेट नहीं दिया गया। अमिताभ का इलाज मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर अमिताभ भर्ती हैं, जहां उनके परिवार के लोग उनके साथ हैं।खराब सेहत भी अमिताभ को ब्लॉगिंग और ट्वीट करने से रोक नहीं पा रही है। इस बारे में अमिताभ ने लिखा, 'एक बार जब आप ट्विटर पर आ जाते हैं तो आप इस पर टिके रहना चाहते हैं। यह एक तरह की आदत है जहां आप यह जानना चाहते हैं कि दूसरे क्या सोच रहे हैं। वे सभी लोग जो मुझ से इंटरनेट के जरिए जुड़े रहते हैं और निजी तौर पर जवाब चाहते हैं, इस हालत में मुझसे ऐसी उम्मीद न करें।'

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें