रोमांस के लिए समय नही: मान्यता
मुंबई। वेलेंटाइन डे नजदीक है, और संजय दत्त की पत्नी मान्यता उनके साथ अकेले में कुछ वक्त बिताना चाहती हैं। वैसे वह स्वीकार करती हैं कि जब से उनके बच्चों का जन्म हुआ है, तब से उन्हें रोमांस का वक्त नहीं मिलता।मान्यता की मानें तो अब घर पर रात्रिभोज ही उनके लिए सबसे रोमांटिक चीज है। रोटरी घडि़यों के लांच के मौके पर उन्होंने कहा, घर पर रात्रिभोज ही मेरे लिए रोमांटिक वक्त गुजारने जैसा है। अब मेरे दो बच्चे हैं और अब मैं अपने पति के साथ अकेले में रोमांस करने की सोच भी नहीं सकती। हमारे बच्चों हर जगह साथ होते हैं।मान्यता और संजय ने फरवरी 2008 में शादी की थी और अक्टूबर 2010 में उनके घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया। उनके बेटे का नाम शाहरान और बेटी का नाम इकरा है। संजय द्वारा उनके लिए की गई सबसे रोमांटिक चीज का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया संजय को चुनाव प्रचार करने के लिए लखनऊ जाना था। उन्होंने एक चार्टर्ड विमान किराए पर लिया और लखनऊ चले गए। उन दिनों रणबीर का गाना खुदा जाने के खुब चल रहा था। वह मेरे काम से घर लौटने से पहले लखनऊ से वापस आ चुके थे और मेरे लिए गाना गा रहे थे।
मुंबई। वेलेंटाइन डे नजदीक है, और संजय दत्त की पत्नी मान्यता उनके साथ अकेले में कुछ वक्त बिताना चाहती हैं। वैसे वह स्वीकार करती हैं कि जब से उनके बच्चों का जन्म हुआ है, तब से उन्हें रोमांस का वक्त नहीं मिलता।मान्यता की मानें तो अब घर पर रात्रिभोज ही उनके लिए सबसे रोमांटिक चीज है। रोटरी घडि़यों के लांच के मौके पर उन्होंने कहा, घर पर रात्रिभोज ही मेरे लिए रोमांटिक वक्त गुजारने जैसा है। अब मेरे दो बच्चे हैं और अब मैं अपने पति के साथ अकेले में रोमांस करने की सोच भी नहीं सकती। हमारे बच्चों हर जगह साथ होते हैं।मान्यता और संजय ने फरवरी 2008 में शादी की थी और अक्टूबर 2010 में उनके घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया। उनके बेटे का नाम शाहरान और बेटी का नाम इकरा है। संजय द्वारा उनके लिए की गई सबसे रोमांटिक चीज का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया संजय को चुनाव प्रचार करने के लिए लखनऊ जाना था। उन्होंने एक चार्टर्ड विमान किराए पर लिया और लखनऊ चले गए। उन दिनों रणबीर का गाना खुदा जाने के खुब चल रहा था। वह मेरे काम से घर लौटने से पहले लखनऊ से वापस आ चुके थे और मेरे लिए गाना गा रहे थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें