‘थप्पड़ कांड’  से बॉलीवुड में अब एक नया खेल शुरू  

‘थप्पड़ कांड’ को लेकर शाहरुख-शिरीष की सुलह के बाद बॉलीवुड में अब एक नया खेल शुरू हो गया है। यहा खेल अपना पल्ला झाड़ने का है। जिस झगड़े से कुछ हासिल ना हो उस बात से खुद को अलग रखने में ही भलाई है। संजय दत्त और सलमान खान अब इस पूरे मामले से खुद को दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।ये बताने के जरूरत नहीं है कि ‘अग्निपथ’ के जश्न की पार्टी संजय दत्त ने दी थी। सारे इंतजाम वो खुद देख रहे थे, शाहरुख़ को उनकी गाड़ी तक छोड़ने भी आए और फिर सूत्रों की मानें तो मन्नत में सुबह 7 बजे तक भी रहे। लेकिन झगडा बढ़ा तो खुद ही पीछे हट गए, अब संजय सफाई दे रहे हैं कि मैं तो वहां था नहीं। अगर संजू बाबा सही हैं तो आखिर शाहरुख के साथ पार्टी से बाहर कौन आया था। तस्वीरें तो यही कह रही हैं कि ये संजय दत्त ही थे। चलिए कोई बात नहीं शायद आप पूरे बवाल में आना ही नहीं चाहते। बताते चलें कि ये वही संजय दत्त हैं जिन्होंने पिछले दिनों शाहरुख-सलमान में दोस्ती करवाने की पहल तक की थी।यही नहीं संजय की राह पर उनके सबसे अच्छे दोस्त सलमान भी हैं। झगड़े के दूसरे दिन ही खबर आई कि सलमान खान ने शिरीष कुंदर को फोन किया था। अब सलमान भी अपना दामन पाक साफ़ रखने की कोशिश में हैं।सलमान का कहना है कि वो तो क्यूबा में फिल्म ‘एक था टाइगर’ की शूटिंग कर रहे हैं। वो भी ऐसी जगह जहां फोन का नेटवर्क तक नहीं आता, भला वो कैसे फोन कर सकते हैं। उनका तो इस मामले से दूर दूर तक लेना देना ही नहीं है। दरअसल बॉलीवुड में खान खेमेबाज़ी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि सारे दांव सोच समझ कर चले जा रहे हैं। लोग कहने लगे हैं कि सलमान और संजय दत्त ने इस कांड से इसलिए पल्ला झाडा क्योंकि शाहरुख और शिरीष की दोस्ती में सिर्फ 37 घंटे में हो गई। शिरीष अगर भरोसे के मोहरे होते तो खेल भी लंबा चलता लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो दोनों बच-बचा कर निकल लिए।शाहरुख़ खान का शिरीष कुंदर को गले लगाना इस बात का सबूत दे गया कि सलमान खान और संजय दत्त के लिए अब इस झगड़े से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। दरअसल, ये बॉलीवुड का वो गेम है जिसे अब पब्लिक समझ चुकी है। सब जानते हैं कि बॉलीवुड के खान वार में दिखाया कुछ जाता है लेकिन हकीकत कुछ और होती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top