युवराज अप्रैल से क्रिकेट के मैदान में दिखाई देंगे: योगराज
नई दिल्ली: क्रिकेटर युवराज सिंह मार्च तक भारत लौट आएंगे और संभव है कि वो अप्रैल से क्रिकेट के मैदान पर भी दिखें. युवराज के पिता योगराज सिंह ने यह उम्मीद जाहिर की है.उन्होंने कहा है कि युवराज की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्होंने करीब 12 मिनट जॉगिंग भी की है. उधर, अजहर ने भी की युवराज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की. योगराज ने हमारे सहयोगी चैनल स्टार माझा के साथ फोन पर विशेष बातचीत के दौरान कहा, 'मैं तो यह जानता हूं कि वह मैदान पर आकर खेले और भारत को जिताए. आप यह बात लिखकर जेब में रख लो कि वो अप्रैल से मैदान में आकर क्रिकेट खेलेगा.'
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने साफ कहा कि युवराज अप्रैल से क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे. युवराज के चाहने वालों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कुछ और नहीं हो सकती. उनके मुताबिक युवराज मार्च तक भारत लौट आएंगे.
उन्होंने कहा, 'मेरे से ज्यादा उसका नाता भारतवासियों से है. मेरे से ज्यादा वो आप लोगों का है. वह पूरे देश का बच्चा है मैं उसकी बात पहुंचाने का एक जरिया हूं. वह 15 मार्च तक भारत लौट आएगा और हम 30 मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे. वह कह भी रहा था कि पापा आपके साथ एक बार फिर से उसी तरह ट्रेनिंग करनी है जैसे हम शुरू में करते थे.'
योगराज सिंह ने कहा कि कल डॉक्टरों ने युवराज से जॉगिंग कराई. अपने बेटे की सेहत में हो रहे सुधार से खुश योगराज ने यह भी कहा कि शायद उन्हें तीसरी कीमोथेरेपी की जरूरत ही न पड़े.योगराज के मुताबिक, 'यह देखने के लिए युवराज का सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं, उनके डॉक्टर उन्हें जॉगिंग के ले गए. उन्होंने बहुत अच्छी तरह से जॉगिंग की. यह खुशखबरी है कि उनके डॉक्टरों का कहना है कि वे बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे और हो सकता है कि उन्हें तीसरी कीमोथेरेपी की जरूरत ही न पड़े.'अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे युवराज सिंह के लिए देश भर में दुआएं मांगी जा रही हैं. ऐसे में पूर्व कप्तान और कांग्रेस सांसद अजहरुद्दीन ने भी युवराज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, 'मैं अल्लहा से दुआ करता हूं कि युवराज जल्दी ठीक हो जाएं. वह बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं और पूरा देश उनके लिए दुआएं मांग रहा है.'
नई दिल्ली: क्रिकेटर युवराज सिंह मार्च तक भारत लौट आएंगे और संभव है कि वो अप्रैल से क्रिकेट के मैदान पर भी दिखें. युवराज के पिता योगराज सिंह ने यह उम्मीद जाहिर की है.उन्होंने कहा है कि युवराज की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्होंने करीब 12 मिनट जॉगिंग भी की है. उधर, अजहर ने भी की युवराज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की. योगराज ने हमारे सहयोगी चैनल स्टार माझा के साथ फोन पर विशेष बातचीत के दौरान कहा, 'मैं तो यह जानता हूं कि वह मैदान पर आकर खेले और भारत को जिताए. आप यह बात लिखकर जेब में रख लो कि वो अप्रैल से मैदान में आकर क्रिकेट खेलेगा.'
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने साफ कहा कि युवराज अप्रैल से क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे. युवराज के चाहने वालों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कुछ और नहीं हो सकती. उनके मुताबिक युवराज मार्च तक भारत लौट आएंगे.
उन्होंने कहा, 'मेरे से ज्यादा उसका नाता भारतवासियों से है. मेरे से ज्यादा वो आप लोगों का है. वह पूरे देश का बच्चा है मैं उसकी बात पहुंचाने का एक जरिया हूं. वह 15 मार्च तक भारत लौट आएगा और हम 30 मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे. वह कह भी रहा था कि पापा आपके साथ एक बार फिर से उसी तरह ट्रेनिंग करनी है जैसे हम शुरू में करते थे.'
योगराज सिंह ने कहा कि कल डॉक्टरों ने युवराज से जॉगिंग कराई. अपने बेटे की सेहत में हो रहे सुधार से खुश योगराज ने यह भी कहा कि शायद उन्हें तीसरी कीमोथेरेपी की जरूरत ही न पड़े.योगराज के मुताबिक, 'यह देखने के लिए युवराज का सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं, उनके डॉक्टर उन्हें जॉगिंग के ले गए. उन्होंने बहुत अच्छी तरह से जॉगिंग की. यह खुशखबरी है कि उनके डॉक्टरों का कहना है कि वे बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे और हो सकता है कि उन्हें तीसरी कीमोथेरेपी की जरूरत ही न पड़े.'अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे युवराज सिंह के लिए देश भर में दुआएं मांगी जा रही हैं. ऐसे में पूर्व कप्तान और कांग्रेस सांसद अजहरुद्दीन ने भी युवराज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, 'मैं अल्लहा से दुआ करता हूं कि युवराज जल्दी ठीक हो जाएं. वह बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं और पूरा देश उनके लिए दुआएं मांग रहा है.'

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें