कटरीना और सलमान का रोमांस फिर पुराने रंग में
मुंबई। सुनने में आया है कि क्यूबा में शूटिंग के दौरान सलमान और कटरीना को कई बार साथ में प्यार भरे पल गुजारते हुए देखे गए। अब आप ये सोचेंगे कि इसमें कौन-सी नई बात है। साथ में शूट करेंगे तो आपस में बातचीत तो होगी ही। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर कटरीना सलमान को पसंद न करती होतीं तो क्या वो कभी सलमान के साथ डिनर पर जातीं। उनके साथ खुश नजर आतीं। जो भी हो, एक था टाइगर के बहाने दोनों को एक बार फिर से रोमांटिक पल गुजारने का मौका मिल गया। और तो और जाने-अनजाने वैलेंटाइंस डे भी साथ ही हवाना में गुजारा। कटरीना का तो पता नहीं पर सलमान काफी खुश हैं।
क्यूबा में न सिर्फ सलमान और कटरीना का रोमांस पूरे परवान पर है बल्कि वहां सलमान की दबंगई भी जमकर चल रही है। इन दिनों सलमान फिल्म के डायरेक्टर बन बैठे हैं। यूं तो सलमान खान की नई फिल्म एक था टाइगर के डायरेक्टर हैं कबीर खान। लेकिन खबर है कि सेट पर या फिर शूटिंग के दौरान कबीर खान की एक नहीं चलती। सलमान खान जब चाहते हैं स्क्रिप्ट में बदलाव कर देते हैं। सलमान खान जब चाहते हैं सीन ही बदल देते हैं। डायरेक्टर कबीर खान कट बोलते हैं फिर भी शूटिंग जारी रखता है ये दबंग।
दरअसल हुआ यूं कि एक सीन में सलमान को गुंडों का पीछा करते हुए पिटाई करना थी। कबीर ने ये सीन सलमान को समझाया तो सलमान को ये सीन कुछ जमा नहीं। उन्होंने फिर से सीन लिखने को कहा और लगे हाथ सुझाव भी दे डाला कि क्यों न गुंडे उनकी ओर दौड़ते हुए आएं और वे उनकी पिटाई कर दें। सूत्र बताते हैं कि कबीर खान सलमान की इस सलाह से सहमत नहीं थे। उन्होंने थोड़ा विरोध भी किया, लेकिन सलमान कुछ सुनने के मूड में नहीं थे। इसलिए मौके की नजाकत को भांपकर कबीर ने सलमान के कहे अनुसार सीन में बदलाव किए और वैसा ही शूट किया जैसा कि सलमान चाहते थे।
मुंबई। सुनने में आया है कि क्यूबा में शूटिंग के दौरान सलमान और कटरीना को कई बार साथ में प्यार भरे पल गुजारते हुए देखे गए। अब आप ये सोचेंगे कि इसमें कौन-सी नई बात है। साथ में शूट करेंगे तो आपस में बातचीत तो होगी ही। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर कटरीना सलमान को पसंद न करती होतीं तो क्या वो कभी सलमान के साथ डिनर पर जातीं। उनके साथ खुश नजर आतीं। जो भी हो, एक था टाइगर के बहाने दोनों को एक बार फिर से रोमांटिक पल गुजारने का मौका मिल गया। और तो और जाने-अनजाने वैलेंटाइंस डे भी साथ ही हवाना में गुजारा। कटरीना का तो पता नहीं पर सलमान काफी खुश हैं।
क्यूबा में न सिर्फ सलमान और कटरीना का रोमांस पूरे परवान पर है बल्कि वहां सलमान की दबंगई भी जमकर चल रही है। इन दिनों सलमान फिल्म के डायरेक्टर बन बैठे हैं। यूं तो सलमान खान की नई फिल्म एक था टाइगर के डायरेक्टर हैं कबीर खान। लेकिन खबर है कि सेट पर या फिर शूटिंग के दौरान कबीर खान की एक नहीं चलती। सलमान खान जब चाहते हैं स्क्रिप्ट में बदलाव कर देते हैं। सलमान खान जब चाहते हैं सीन ही बदल देते हैं। डायरेक्टर कबीर खान कट बोलते हैं फिर भी शूटिंग जारी रखता है ये दबंग।
दरअसल हुआ यूं कि एक सीन में सलमान को गुंडों का पीछा करते हुए पिटाई करना थी। कबीर ने ये सीन सलमान को समझाया तो सलमान को ये सीन कुछ जमा नहीं। उन्होंने फिर से सीन लिखने को कहा और लगे हाथ सुझाव भी दे डाला कि क्यों न गुंडे उनकी ओर दौड़ते हुए आएं और वे उनकी पिटाई कर दें। सूत्र बताते हैं कि कबीर खान सलमान की इस सलाह से सहमत नहीं थे। उन्होंने थोड़ा विरोध भी किया, लेकिन सलमान कुछ सुनने के मूड में नहीं थे। इसलिए मौके की नजाकत को भांपकर कबीर ने सलमान के कहे अनुसार सीन में बदलाव किए और वैसा ही शूट किया जैसा कि सलमान चाहते थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें