सलमान ने दिया ऐसा तोहफासलमान खान इस वक्त काफी व्यस्त हैं। उनकी दो सालों तक की डेट्स बुक हो चुकी हैं। फिलहाल वे विदेश में 'एक था टाइगर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी के चलते वे रितेश-जेनेलिया के विवाह में शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि अपनी अनुपस्थिति की पूर्ति करना उन्हें बखूबी आता है। सलमान ने रितेश-जेनेलिया को सरप्राइज वेकेशन पैकेज गिफ्ट किया है। सूत्रों ने बताया कि 'शादी में न आने के लिए उन्होंने रितेश से फोन पर खेद जताया था। भारत लौटने पर वे रितेश-जेनेलिया से मिलेंगे भी।' रितेश के करीबी सूत्रों ने बताया कि 'सल्लू भाई के तोहफे से वे दोनों बहुत खुश हुए। यह उन्हें सबसे यूनीक और प्यारा तोहफा लगा।' सलमान के एक करीबी ने बताया 'भाई को खबर थी कि उन दोनों ने अब तक हनीमून प्लान नहीं किया है। दोनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। यहां तक कि दोनों ने वैलेंटाइन-डे भी सेलिब्रेट नहीं किया। यही देखते हुए भाई ने उन्हें हॉलीडे पैकेज तोहफे में दिया।'
Home
»
»Unlabelled
» सलमान ने दिया ऐसा तोहफा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें