एक जोड़े ऩे पहाड़ से कूद कर जान देने की कोशिस
14 फरवरी की रोज जहा विश्व भर में एक दुसरे से प्यार करने वालो ऩे जिन्दगी भर साथ निभाने के वादे किये लेकिन प्यार के सामने आने वाली मुश्किले हर किसी से सहन नही होती और ऐसे ही दोर से गुजरे एक प्रेमी जोड़े ऩे एक साथ अपने जान देने की कोशिस की वह भी 900 फिट उचाई से . मामला राजस्थान के बाड़मेर का है जहा एक एक दुसरे से प्यार करने वाले एक जोड़े ऩे पहाड़ से कूद कर जान देने की कोशिस की लेकिन गनीमत रही की दोनों की जान बच गई . दोनों को गंभीर हालत में पुलिस ऩे अस्पताल में भर्ती करवाया जहा उनका इलाज चल रहा हें . बाड़मेर में हुए इस मामले के बाद इलाके में सनसनी फेल गई है


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें