गिरफ्तार होंगे सैफ अली 
खाननामचीन अभिनेता सैफ अली खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने सैफ पर इकबाल नवीन शर्मा नामक शख्स के साथ मारपीट करने के आरोप में मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सैफ को गिरफ्तार करने उनके घर भी पहुंची, लेकिन वे घर पर नहीं मिले।
मंगलवार को मुंबई स्थित ताज होटेल के वसाबी रेस्तरां में इकबाल नवीन शर्मा के साथ हुई मारपीट में सैफ पर उस शख्स की नाक तोड़ने का आरोप लगा है। इससे पहले भी सैफ राजस्‍थान में बहुचर्चित काले हिरण शिकार मामले में विवादों में रह चुके हैं।
कहासुनी के दौरान सैफ ने पिटाई की
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को वसाबी होटल में सैफ की इकबाल नामक व्यक्ति से कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान सैफ ने इकबाल की पिटाई करनी शुरू कर दी। हालांकि घटनास्‍थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में इकबाल ने कोलाबा पुलिस स्टेशन में सैफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top