कितनी है सोनिया गांधी की आमदनी?
नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की आय कितनी है और वे कितना आयकर चुकाती हैं? सोनिया गांधी द्वारा अपने आयकर भुगतान का ब्योरा देने से इनकार करने के बाद यह सवाल चर्चा में आ गया है। सूचना के अधिकार कानून के तहत एक आरटीआई कार्यकर्ता ने सोनिया गांधी के आयकर रिटर्न का ब्योरा मांगा था। लेकिन उन्‍होंने निजी आज़ादी और सुरक्षा का हवाला देते हुए ब्‍योरा देने से इनकार कर दिया। आयकर विभाग को भेजे जवाब में सोनिया गांधी ने लिखा है कि ऐसी किसी भी जानकारी को साझा करने से कोई जनहित नहीं जुड़ा है। आरटीआई कार्यकर्ता वी. गोपालकृष्णन ने वित्त वर्ष 2000-2001 और 2010-2011 के बीच सोनिया गांधी के इनकम टैक्स रिटर्न का ब्योरा मांगा था। अब सवाल उठता है कि सोनिया गांधी के पास कितनी संपत्ति है? सोनिया रायबरेली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने अपनी कुल संपत्ति 1.38 करोड़ रुपये की बताई थी। इस चुनाव से पहले दी गई जानकारी में उन्‍होंने खुद घोषित किया था कि वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान उन्होंने 5.58 लाख रुपये बतौर आयकर और 32,512 रुपये वेल्थ टैक्स के तौर पर चुकाए थे। चुकाए गए आयकर के आधार पर वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान सोनिया गांधी की आय 16-17 लाख रुपये सालाना हो सकती है। लेकिन 2010 में सांसदों का वेतन बढ़ने के बाद उनकी आय काफी बढ़ गई है। इसलिए अब उनकी कमाई भी निश्चित तौर पर 2007-08 से ज़्यादा है। आकलन के मुताबिक एक सांसद की औसत सालाना आय 37 लाख रुपये होती है। इसमें वेतन और भत्ते शामिल हैं। लेकिन सांसद के तौर पर मिलने वाली रकम पर सांसदों को आयकर में छूट मिलती है। सोनिया राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) की अध्यक्ष भी हैं। उन्‍हें इस नाते भी कुछ रकम दी जाती है। पीएमओ में दाखिल की गई आरटीआई के मुताबिक एनएसी का सालाना खर्च वित्त वर्ष 2011-12 के लिए 3.77 करोड़ रुपये है। इसके तहत किसी सदस्य को दी जाने वाली रकम का ब्योरा अलग से नहीं दिया गया था। एनएसी के करीब 12 सदस्यों की संख्या और खर्च को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनिया को यहां से मिलने वाली रकम उन्हें बतौर सांसद मिल रही रकम से ज़्यादा नहीं होगी। सोनिया द्वारा घोषित संपत्ति में नकद और नकद जैसी संपत्ति 88.23 लाख रुपये है। इसमें अगर औसतन 8.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से आमदनी मानी जाए तो सोनिया हर साल करीब 7.5 लाख रुपये बतौर ब्याज और लाभांश (डिविडेंड) के तौर पर कमाती हैं।सांसद और एनएसी अध्यक्ष के तौर पर होने वाली आय के अलावा नकद जमा, बॉन्ड और म्युचुअल फंड पर मिलने वाले ब्याज से मिलने वाली आय को जोड़ा जाए तो सोनिया गांधी की सालाना आय करीब 50 से 75 लाख रुपये हो सकती है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की कुल संपत्ति की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जाती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top