सोनिया रोईं-खुर्शीद , नहीं रोईं थीं-दिग्गी
नई दिल्ली। यूपी चुनावों के मद्देनजर बालटा हाऊस का जिन्न बोतल से बाहर निकालना कांग्रेस के गले पड़ गया है। आजमगढ़ में एक रैली के दौरान केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर की तस्वीरें देखकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रो पड़ी थीं। वहीं दिग्गी इस बात से इनकार करते नजर आए। उधर, सपा और भाजपा ने इस मसले पर जमकर कांग्रेस की खिंचाई की। आजमगढ़ की सभा में खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता के नाते उन्होंने सोनिया गांधी को बाटला हाउस एनकाउंटर की तस्वीरें दिखाई थीं। तस्वीरें देखकर सोनिया गांधी की आंखों में आंसू आ गए थे।उन्होंने उस वक्त इस मामले पर प्रधानमंत्री से बात करने को कहा था। उस समय न्यायिक जांच का फैसला भी ले लिया गया, लेकिन चुनाव होने और बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के कारण बात आगे नहीं बढ़ सकी। जबकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी तस्वीर देखकर नहीं रोईं थी, यह सलमान खुर्शीद की अपनी व्याख्या है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह भी बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बता चुके हैं।
सोनिया ही क्यों नहीं बतातीं रोईं थीं या नहीं
समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बयानों पर कहा है कि सोनिया गांधी ही क्यों नहीं बता देतीं कि वे रोई थीं या नहीं रोईं थीं। इधर भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की कि इस घटना की सत्यता पर उठाए जा रहे संदेहों के बारे में वह अपनी चुप्पी तोड़ें। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना होगा कि बॉटला हाउस मुठभेड़ की घटना के बारे में उनके गृह मंत्री पी चिदंबरम सच बोल रहे हैं या कानून मंत्री सलमान खुर्शीद। नकवी ने कहा कि खुर्शीद अब इस मुठभेड़ की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं जो बहुत ही चिंता की बात है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top