शाही बारात देखने उमड़ पड़ा जन सैलाब!
माउंट आबू.सिरोही के पूर्व राजघराने की बेटी योगिनी कुमारी की शादी शुक्रवार को हिल स्टेशन के सरूपविलास में शाही ठाठ-बाट से संपन्न हुई। गुजरात वांकानेर के पूर्व महाराजा व पर्यावरण मंत्री दिग्विजय सिंह झाला के पुत्र केशरी सिंह की शाही बारात देखने के लिए रास्तों पर लोग उमड़ पड़े।बारात में सबसे आगे सिपाही भाले थामे चल रहे थे तथा हाथी, घोड़े व ऊंट पर सवार सजे-धजे युवक बैंड-बाजों पर राजस्थानी धुन बजा रहे थे। वहीं घोड़ी व बग्गी में सवार युवराज एवं हाथों में तलवार लिए घोड़ों पर सवार बारातियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।शादी में उदयपुर राजघराने के अरविंद सिंह मेवाड़, जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह, जयपुर से पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी सहित 48 रियासतों के राजघरानों के परिवार एवं कई देशों के मेहमान माउंट आबू पहुंचे।
माउंट आबू.सिरोही के पूर्व राजघराने की बेटी योगिनी कुमारी की शादी शुक्रवार को हिल स्टेशन के सरूपविलास में शाही ठाठ-बाट से संपन्न हुई। गुजरात वांकानेर के पूर्व महाराजा व पर्यावरण मंत्री दिग्विजय सिंह झाला के पुत्र केशरी सिंह की शाही बारात देखने के लिए रास्तों पर लोग उमड़ पड़े।बारात में सबसे आगे सिपाही भाले थामे चल रहे थे तथा हाथी, घोड़े व ऊंट पर सवार सजे-धजे युवक बैंड-बाजों पर राजस्थानी धुन बजा रहे थे। वहीं घोड़ी व बग्गी में सवार युवराज एवं हाथों में तलवार लिए घोड़ों पर सवार बारातियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।शादी में उदयपुर राजघराने के अरविंद सिंह मेवाड़, जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह, जयपुर से पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी सहित 48 रियासतों के राजघरानों के परिवार एवं कई देशों के मेहमान माउंट आबू पहुंचे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें