इकबाल शर्मा पब्लिसिटी का भूखा :- करीना
मुंबई। मुंबई के ताज होटल में नवाब सैफ अली खान और एनआरआई इकबाल शर्मा के बीच हुई मार-पीट मामले में प्रेमिका करीना कपूर भी बचाव में उतर आई हैं। करीना ने सैफ का बचाव करते हुए कहा कि मैं उस रात हुए मामले में बोलना नहीं चाहती थी लेकिन अब लग रहा है कि मामला एकतरफा जा रहा है। उन्होंने इकबाल शर्मा पर आरोप लगाया कि वह पब्लिसिटी का भूखा हैं। करीना के मुताबिक जिस व्यक्ति की नाक टूटी हो, वो टीवी चैनल पर लगातार 10 घंटे तक कैसे बोल सकता हैं? करीना ने कहा कि सैफ को उकसाया गया था।
हालांकि वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैफ ने सबसे पहले लड़ाई शुरू की थी। उनके मुताबिक इकबाल शर्मा को सैफ अली खान ने उकसाया था। जिसकी वजह से वह उनके पास आया। वही करीना ने कहा कि रेस्तरां में उस वक्त इकबाल शर्मा के ग्रुप और उनके ग्रुप के अलावा कोई मौजूद नहीं था। करीना ने कहा कि वह तो जेन्टलमैन हैं। कभी भी लड़ाई में नहीं भिड़ते। वह भी तब जब महिलाएं साथ में हो। रेस्तरां में इकबाल शर्मा ही हमारे पास आकर चिल्लाने लगा। उन्होंने बताया कि हम लोग तेजी से बात नहीं कर रहे थे। उसके कहने पर हम लोग शांत हो गए। यहंा तक की सैफ ने उससे सॉरी भी बोला। उन्होंने कहा कि इकबाल ने बताया कि वह हमें नहीं जानता है लेकिन उसकी वाइफ तरीना (ढोल और भूलभूलैया में काम कर चुकी) ने मलाइक से हाथ मिलाया। करीना ने कहा कि जब तरीना ने देखा कि उसका पति सीन बना रहा है, तब वह वहां से चली गई। करीना के मुताबिक दोनों के बीच लड़ाई तब शुरू हुई, जब सैफ वाशरूम से वापस आ रहे थे। वहां पर इकबाल ने सैफ को धक्का दिया। वहीं पर सीनियर सिटीजन भी सैफ को धक्का देना लगा। बात बढ़ते देख शकील और बिलाल वहां पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सैफ सीनियर्स सिटीजन का रिस्पेक्ट करना जानते है। वह भी पब्लिक पैलेस में। करीना ने कहा कि मैं यह इसलिए कह रही हूं कि मैं सैफ से रिलेशनशिप में जुडी हूं। बल्किर इसलिए कह रही हूं कि सच यही हैं। उन्होंने कहा कि सैफ की आंखे सूज गई थी। गवाह के तौर पर मैं वहां पर मौजूद थी। करीना के मुताबिक सैफ एक सिलेब्रेटी है इसलिए उसे निशाना बनाया जा रहा हैं। यह नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले मुंबई के वसांबी रेस्तरा में बालीवुड हीरो सैफ अली खान और एनआरआई इकबाल शर्मा के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद सैफ ने इकबाल के नाक की हड्डी तोड़ दी। इस मामले में सैफ के खिलाफ कोलाबा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद सैफ को 3 हजार रूपए की मुचलके पर जमानत मिल गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top