पूर्व विधायक के बेटे ने की फायरिंग
जयपुर। फागी के पूर्व विधायक रहे अशोक तंवर के पुत्र व उसके दो दोस्तों ने दो दिन पूर्व सी-स्कीम स्थित टीसी रेस्टोरेंट में चल रहे एक जन्मदिन समारोह में जम कर उत्पात मचाया। खबर है कि पूर्व विधायक के पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिल कर न सिर्फ फायरिंग की, बल्कि वहां खड़ी कई कारों के शीशे भी तोड़ दिए। घटना के संबंध में एक युवक की ओर से पूर्व विधायक के पुत्र को नामजद करते हुए दो अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मामला चूंकि एक नेता के बेटे से जुड़ा है। शायद यही कारण है कि घटना की रिपोर्ट दो दिन पहले ही दर्ज हो जाने के बावजूद पुलिस की ओर से अभी तक मामले की संजीदगी से छान-बीन तक शुरू नहीं की गई है। अशोक नगर थाना प्रभारी आस मोहम्मद ने बताया कि रेस्टोरेंट में फायरिंग करने का मामला दर्ज हुआ है। इस पर अनुसंधान जारी है। कोई क्लू हाथ नहीं आया है। छानबीन में स्थिति साफ होते ही कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी। जानकारी के अनुसार, जेपी कॉलोनी मानसरोवर निवासी प्रद्युम्न सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि वह अपने मित्र के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए सी-स्कीम स्थित टीसी रेस्टोरेंट में गत मंगलवार को आया हुआ था। यहां बंटी तंवर, बिट्टू चौहान व एक अन्य युवक आए और समारोह में उत्पात मचाने लगे। जब लोगों ने उन्हें रोका, तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इसके बाद युवकों ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए और भाग निकले। इस मामले की हालांकि तुरंत ही पुलिस को जानकारी दी गई और बाद में लिखित में रिपोर्ट भी लिखाई गई, लेकिन पुलिस पूरा मसला दबा कर बैठ गई।
पहले भी सुर्खियों में रहा है पूर्व विधायक पुत्र
पूर्व विधायक पुत्र बंटी तंवर के खिलाफ पहले भी मारपीट करने का मामला विधायकपुरी थाने में दर्ज हो चुका है। यहां शराब के नशे में धुत होकर बंटी तंवर की ओर से लोगों के साथ मारपीट की गई थी।
जयपुर। फागी के पूर्व विधायक रहे अशोक तंवर के पुत्र व उसके दो दोस्तों ने दो दिन पूर्व सी-स्कीम स्थित टीसी रेस्टोरेंट में चल रहे एक जन्मदिन समारोह में जम कर उत्पात मचाया। खबर है कि पूर्व विधायक के पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिल कर न सिर्फ फायरिंग की, बल्कि वहां खड़ी कई कारों के शीशे भी तोड़ दिए। घटना के संबंध में एक युवक की ओर से पूर्व विधायक के पुत्र को नामजद करते हुए दो अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मामला चूंकि एक नेता के बेटे से जुड़ा है। शायद यही कारण है कि घटना की रिपोर्ट दो दिन पहले ही दर्ज हो जाने के बावजूद पुलिस की ओर से अभी तक मामले की संजीदगी से छान-बीन तक शुरू नहीं की गई है। अशोक नगर थाना प्रभारी आस मोहम्मद ने बताया कि रेस्टोरेंट में फायरिंग करने का मामला दर्ज हुआ है। इस पर अनुसंधान जारी है। कोई क्लू हाथ नहीं आया है। छानबीन में स्थिति साफ होते ही कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी। जानकारी के अनुसार, जेपी कॉलोनी मानसरोवर निवासी प्रद्युम्न सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि वह अपने मित्र के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए सी-स्कीम स्थित टीसी रेस्टोरेंट में गत मंगलवार को आया हुआ था। यहां बंटी तंवर, बिट्टू चौहान व एक अन्य युवक आए और समारोह में उत्पात मचाने लगे। जब लोगों ने उन्हें रोका, तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इसके बाद युवकों ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए और भाग निकले। इस मामले की हालांकि तुरंत ही पुलिस को जानकारी दी गई और बाद में लिखित में रिपोर्ट भी लिखाई गई, लेकिन पुलिस पूरा मसला दबा कर बैठ गई।
पहले भी सुर्खियों में रहा है पूर्व विधायक पुत्र
पूर्व विधायक पुत्र बंटी तंवर के खिलाफ पहले भी मारपीट करने का मामला विधायकपुरी थाने में दर्ज हो चुका है। यहां शराब के नशे में धुत होकर बंटी तंवर की ओर से लोगों के साथ मारपीट की गई थी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें