मोदी में भी है प्रधानमंत्री बनने की क्षमता: गडकरी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक हैं। इक निजी चैनल द्वारा चलाये साक्षात्कार में गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार पर पार्टी बाद में फैसला करेगी।
मालूम हो कि कि गडकरी का यह बयान साल 2002 के गुजरात दंगों का जांच करने वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने के दिन आया है। गडकरी ने कहा कि मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि बीजेपी में कई क्षमतावान नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनने का सामथ्र्य रखते हैं। उन नेताओं में मोदी भी एक हैं..प्रधानमंत्री बनने की क्षमता मोदी में भी है।उन्होंने कहा कि बीजेपी में पांच से छह ऐसे नेता हैं और साल 2014 के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, पार्टी इस पर फैसला सही समय पर करेगी। उत्तर प्रदेश के चुनाव-प्रचार में मोदी के नजर न आने पर गडकरी ने कहा कि इसका जवाब वह खुद देंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top