चिदंबरम पाक साफ,सरकार को राहत
नई दिल्ली। 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री पी.चिदंबरम को बड़ी राहत मिली है। पटियाला हाउस कोर्ट ने चिदंबरम को 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सह आरोपी बनाने संबंधी याचिका खारिज कर दी है। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने चिदंबरम को सह आरोपी बनाने के लिए याचिका दाखिल की थी। स्वामी का आरोप था कि चिदंबरम के साथ मिलकर पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा ने 2 जी घोटाले को अंजाम दिया था।
कोर्ट के फैसले से स्वामी काफी दुखी है। उन्होंने निचली अदालत के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को निचली अदालत के पास भेज दिया था। फैसला सुनाने से पहले कोर्ट रूम में जज ओपी सैनी और स्वामी के बीच करीब 45 मिनट बातचीत हुई। कोर्ट रूम के बाहर स्वामी की पत्नी भी मौजूद थी। जज ने मामले पर सुनवाई से पहले पत्रकारों और वकीलों को कोर्ट रूम से बाहर निकाल दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top