भंवरी मामले में कांग्रेसी सांसद से पूछताछ
जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में गुरूवार को सीबीआई ने पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ से पूछताछ की। सर्किट हाउस में जाखड़ से करीब एक घंटे तक पूछताछ हुई। जाखड़ का कहना है कि वह खुद सीबीआई के समक्ष पेश हुए लेकिन सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने उनको पूछताछ के लिए तलब किया था। भंवरी मामले में जाखड़ को बतौर फाइनेंसर के रूप में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि जाखड़ ने कथित रूप से भंवरी के पति अमरचंद को पैसे दिए थे। जाखड़ ने भंवरी के बेटे के नाम से गैस एजेंसी दिलाने की डिजायर भी लिखी थी। इस मामले में आरोपी इंद्रा विश्नोई भी जाखड़ का नाम लिया था। इंद्रा का कहना था कि भंवरी ने सीडी को लेकर जाखड़ से चर्चा की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top