आज होगी रितेश-जेनेलिया की शादी
मुंबई: शुक्रवार को अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसुजा शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल होंगे। क्योंकि इस जोड़ी को बॉलीवुड में काफी लोग पसंद करते हैं।रितेश ने बॉलीवुड में हर किसी के साथ मधुर संबंध बना कर रखें हैं। फिर चाहे वो शाहरूख खान हो या फिर सलमान खान।जेनेलिया कुछ समय पहले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का सपोर्ट करती दिखाईं दी जिसके ब्रांड एम्बेसडर सलमान हैं। शाहरुख और सलमान को दोनों तरफ से आमंत्रित किया गया है।
वैसे इन दिनों सलमान क्यूबा में फिल्म ‘एक था टाइगर’ की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन हो सकता है कि वो मुंबई आएं। यदि ऐसे में वो भारत आए तो रितेश और जेनेलिया की शादी में जरूर शामिल होंगे।’
इस शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है जिसके लिए तैयारियां भी खास की गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top