अभिनेता सैफ अली खान गिरफ्तार
मुंबई। छोटे नवाब के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को एनआरआई से मारपीट के आरोप में मुंबई पुलिस ने बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। सैफ को पुलिस ने नरीमन पाइंट से उस समय हिरासत में लिया जब वे अपने वकीलों के चैम्बर में उनसे सलाह ले रहे थे। हिरासत में लेने के बाद उन्हें कोलाबा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले मामले में पूछताछ के लिए पुलिस बुधवार को सैफ के घर पहुंची थी लेकिन वे नहीं मिले। सैफ का अपराध जमानती था, गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। सैफ अली की गिरफ्तारी के बाद शिकायतकर्ता इकबाल शर्मा भी थाने पहुंच गए थें।मालूम हो कि मंगलवार रात मुंबई की पांच सितारा होटल के रेस्टोरेंट में एनआरआई इकबाल की धुनाई कर दी। भारतीय मूल के इकबाल द.अफ्रीका में रहते है तथा वे वहां व्यापार और निवेश उप महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं। कोलाबा पुलिस ने सैफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। मामले में दोषी पाए जाने पर सैफ को सात साल कैद की सजा हो सकती
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात होटल ताज के वसाबी रेस्टोरेंट में सैफ अपनी गर्लफ्रेंड करीना कपूर के साथ खाना खा रहे थे। इसी रेस्टोरेंट में एनआरआई इकबाल नवीन शर्मा भी अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे। खाने के दौरान सैफ जोर जोर से बोल रहे थे। इकबाल ने सैफ से कहा कि वह धीरे बोले क्योंकि उनको परेशानी हो रही है।
इस पर सैफ ने कहा कि अगर शांति चाहिए तो लाइब्रेरी चले जाओ। इसके बाद मामला बढ़ गया और सैफ हाथापाई पर उतर आए। सैफ ने इकबाल के नाक पर पंच मारा,जिससे उसकी नाक टूट गई। इकबाल ने बताया कि सैफ के साथ तीन और लोग थे जिन्होंने उस पर हमला किया। शर्मा ने कोलाबा पुलिस स्टेशन में सैफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। गौरतलब है कि 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पटियाला में सैफ ने एक फोटो जर्नलिस्ट से मारपीट की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top