मतभेदों को दूर कराएगी बीसीसीआई
नई दिल्ली। टीम इण्डिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के मतभेदों को दूर करने के लिए बीसीसीआई दखल देगी। खबर है कि बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने दोनों खिलाडियों से बात की है। उन्होंने टीम के अन्य वरिष्ठ खिलाडियों से भी बात की है। धोनी और सहवाग शुक्रवार को सिडनी में संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं।
इस दौरान दोनों किसी तरह के मतभेद होने से इनकार कर सकते हैं। बोर्ड ने दोनों खिलाडियों को टीम चयन को लेकर सार्वजनिक रूप से बयान नहीं देने को कहा है। बोर्ड ने दोनों खिलाडियों को अपने खेल पर ध्यान देने को कहा है ताकि टीम इण्डिया सीबी सीरीज के फाइनल में पहुंच सके।
गौरतलब है कि बुधवार को बीसीसीआई ने सहवाग और धोनी के बीच किसी तरह के मतभेदों से इनकार किया था। बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा था कि उन्होंने टीम मैनेजर से बात की है और चिंता की कोई बात नहीं है। आईपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक के बाद श्रीनिवासन ने यह बात कही थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top