अरैंज मैरिज चाहती हैं कैट
बॉलीवुड की कैटरीना कैफ का कैरियर तो बहुत तेजी से उंचाई की ओर बढ़ लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आ रहे हैं। सलमान से रिश्ता टूट जाने के बाद कैट रणबीर के करीब भी ना रह सकीं। इन सारी बातों से परेशान कैट ने फैसला लिया है कि वह अरैंज मैरिज करेंगी। सूत्रों की माने तो कैट ने फैसला कर लिया है कि वह अब प्यार के पचड़े में नहीं फंसेंगी। इतना ही नहीं खबर तो यह भी है कि बॉर्बी डॉन ने अपनी मां से अरेंज मैरिज करने की की इच्छा जताई है और कहा है कि वह उनके लिए लड़का ढूंढें। इतना ही नहीं अब वह बॉलीवुड के किसी भी पर्सन के साथ कोई इमोशनल अटैचमेंट नहीं रखेंगी। वह सिर्फ काम पर ही ध्यान देंगी। अब हम तो बस यही कह सकते हैं कि कैय के पैरेंट्स जलद ही उनके लिए उनके सपनों का राकुमार खोज कर ला दें जिससे कैटरीना भी खुश हो जाएं।
बॉलीवुड की कैटरीना कैफ का कैरियर तो बहुत तेजी से उंचाई की ओर बढ़ लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आ रहे हैं। सलमान से रिश्ता टूट जाने के बाद कैट रणबीर के करीब भी ना रह सकीं। इन सारी बातों से परेशान कैट ने फैसला लिया है कि वह अरैंज मैरिज करेंगी। सूत्रों की माने तो कैट ने फैसला कर लिया है कि वह अब प्यार के पचड़े में नहीं फंसेंगी। इतना ही नहीं खबर तो यह भी है कि बॉर्बी डॉन ने अपनी मां से अरेंज मैरिज करने की की इच्छा जताई है और कहा है कि वह उनके लिए लड़का ढूंढें। इतना ही नहीं अब वह बॉलीवुड के किसी भी पर्सन के साथ कोई इमोशनल अटैचमेंट नहीं रखेंगी। वह सिर्फ काम पर ही ध्यान देंगी। अब हम तो बस यही कह सकते हैं कि कैय के पैरेंट्स जलद ही उनके लिए उनके सपनों का राकुमार खोज कर ला दें जिससे कैटरीना भी खुश हो जाएं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें