मेरी जिंदगी में और भी खान हैं
सैफीना 10 फरवरी को सगाई करने वाले हैं। शादी के कयासों पर चुप्पी साधे बैठा यह प्रेमी युगल फिलहाल महज काम में मन लगाना चाहता है।सैफीना की सगाई की तारीख तय होते ही उनकी शादी के दिन की अटकलें लगना शुरू हो गईं। हालांकि दोनों ने विवाह की बात पर मौन व्रत ले रखा है। दोनों इस मामले में बात करने से सख्त परहेज कर रहे हैं। इससे कयासों को और हवा मिल रही है कि संभवत: इनकी शादी निकट भविष्य में होना है।करीना का कहना है कि 'शादी अपने सही वक्त पर हो जाएगी और यह निर्णय सिर्फ मैं और सैफ ही करेंगे।' खबरें आई थीं कि शादी की तारीख अगले वर्ष तक आगे बढ़ा दी गई है। इस पर भी करीना दो टूक कहती हैं कि 'मैं कई बार कह चुकी हूं और फिर कह रही हूं कि इस बारे में कोई सवाल न किया जाए।' करीना मुस्कराते हुए कहती हैं 'मेरी जिंदगी में फिलहाल सैफ के अलावा और भी खान हैं। बेशक सैफ उनमें सबसे महत्वपूर्ण हैं लेकिन इन दिनों इमरान और आमिर भी जरूरी हैं।'कुछ ही दिनों में इन दोनों के साथ करीना की फिल्में क्रमश: 'एक मैं और एक तू' व 'तलाश' आने वाली हैं। करीना कहती हैं 'एक्टिंग के लिहाज से थ्रिलर फिल्में मुझे चैलेंजिंग और रोमांचक लगती हैं। हालांकि एक सिनेमा प्रेमी की दृष्टि से मुझे रोमांटिक कॉमेडी फिल्में पसंद हैं। एक्शन फिल्में मैं देख तो लेती हूं इनमें काम करना मुझे कुछ खास पसंद नहीं।' पिछले वर्ष करीना की एक के बाद एक फिल्में हिट रहीं। इस बार भी उन्हें हैट्रिक की उम्मीद है। इस बारे में वे कहती हैं 'हिट होने से भी ज्यादा मुझे अपने किरदारों की विभिन्नता से खुशी होती है।'आखिर में वे कहती हैं कि 'फिलहाल हम दोनों ही बहुत व्यस्त हैं और केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं।'

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top