भंवरी मामले में आज दायर हो सकती है चार्जशीट
राजस्थान में चर्चित भंवरी देवी केस में सीबीआई आज चार्जशीट दायर कर सकती है.राज्य के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की गिरफ्तारी के नब्बे दिन पूरे हो चुके हैं इसलिए सीबीआई के लिए चार्जशीट जरूरी है.सीबीआई का दावा है कि लोकगायिका और नर्स रही भंवरी की हत्या हो चुकी है. सीबीआई का दावा है कि भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है लेकिन कत्ल की इस कहानी में इतने पेंच हैं कि किसी नतीजे पर पहुंचने में सीबीआई के पसीने छूट रहे हैं. जोधपुर की चर्चित नर्स और लोकगायिका रही भंवरी केस में सबसे पहले सीबीआई ने राज्य के मंत्री रहे महिपाल मदेरणा पर शिकंजा कसा था. मदेरणा को कुर्सी छोड़नी पड़ी और सीबीआई ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आज नब्बे दिन बाद सीबीआई मदेरणा के खिलाफ जोधपुर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है. आरोप है कि एक कथित सीडी में मदेरणा और भंवरी देवी की कुछ तस्वीरें हैं. इन्हीं तस्वीरों के जरिए भंवरी महिपाल मदेरणा को ब्लैकमेल करती थी. भंवरी के रिश्ते विधायक मलखान सिंह से भी थे. आरोप है कि मदेरणा या मलखान या फिर दोनों ने मिलकर भंवरी की सुपारी दे दी और बीते साल एक सितंबर को कत्ल करने के बाद कातिलों ने भंवरी के शव को जोधपुर के इस राजीव नहर में ठिकाने लगा दिया. सीबीआई को इस नहर से भंवरी के कई सामान मिल चुके हैं. महिपाल मदेरणा के अलावा विधायक मलखान सिंह सहित सोलह आरोपी सलाखों के पीछे हैं. सीबीआई को अब भी सत्रहवें आरोपी मलखान सिंह की बहन इंद्रा बिश्नोई की तलाश है.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top