गुलजार नहीं सुधार पाए बिगड़ेल"नवाब" को
मुंबई। एक एनआरआई और उनके ससुर के साथ मारपीट के मामले को लेकर सैफ अली खान फिर सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी सैफ ऎसे ही मामलों को लेकर खबरों में रह चुके हैं। एक समय था जब "बिगडैल" सैफ को सुधारने का काम लेखक, निर्माता-निर्देशक गुलजार को सौंपा गया था। गुलजार तो इस बारे में हंस कर टाल जाएंगे लेकिन फिल्मी दुनिया की मानें तो पटौदी युवराज को सुधारने का जिम्मा गुलजार को सौंपा गया था।
तब सैफ देर रात को या तड़के घर लौटते थे। तब सैफ के एक कार में तोड़फोड़ का मामला भी सामने आया था। शायद शर्मिला ने सोचा हो कि उनके बिगडैल साहबजादे को उनके मित्र गुलजार सुधार पाएं। और निश्चित रूप से गुलजार सैफ को रास्ते पर लाने में विफल रहे। अच्छे और बुरे दिनों को याद करें तो सैफ तब मुनमुन सेन को डेट कर रहे थे। अनुशासित नहीं होने के कारण राहुल रवैल ने सैफ को अपनी फिल्म बेखुदी से निकाल बाहर किया था। सैफ की जगह राहुल ने कमल सदाना को लिया था। हालांकि सैफ के साथ कमल सदाना भी ऎसी हरकतों के लिए जाने जाते थे। वहीं शादी की बात आई तो सैफ ने अमृता के साथ अपनी शादी से साफ इनकार कर दिया और अगली ही सुबह शादी स्वीकार ली थी। सैफ और अमृता में भले ही तलाक हो गया हो लेकिन सास-बहू में अभी भी प्यार और सम्मान है। अमृता जूहु में रहती हैं।
मुंबई। एक एनआरआई और उनके ससुर के साथ मारपीट के मामले को लेकर सैफ अली खान फिर सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी सैफ ऎसे ही मामलों को लेकर खबरों में रह चुके हैं। एक समय था जब "बिगडैल" सैफ को सुधारने का काम लेखक, निर्माता-निर्देशक गुलजार को सौंपा गया था। गुलजार तो इस बारे में हंस कर टाल जाएंगे लेकिन फिल्मी दुनिया की मानें तो पटौदी युवराज को सुधारने का जिम्मा गुलजार को सौंपा गया था।
तब सैफ देर रात को या तड़के घर लौटते थे। तब सैफ के एक कार में तोड़फोड़ का मामला भी सामने आया था। शायद शर्मिला ने सोचा हो कि उनके बिगडैल साहबजादे को उनके मित्र गुलजार सुधार पाएं। और निश्चित रूप से गुलजार सैफ को रास्ते पर लाने में विफल रहे। अच्छे और बुरे दिनों को याद करें तो सैफ तब मुनमुन सेन को डेट कर रहे थे। अनुशासित नहीं होने के कारण राहुल रवैल ने सैफ को अपनी फिल्म बेखुदी से निकाल बाहर किया था। सैफ की जगह राहुल ने कमल सदाना को लिया था। हालांकि सैफ के साथ कमल सदाना भी ऎसी हरकतों के लिए जाने जाते थे। वहीं शादी की बात आई तो सैफ ने अमृता के साथ अपनी शादी से साफ इनकार कर दिया और अगली ही सुबह शादी स्वीकार ली थी। सैफ और अमृता में भले ही तलाक हो गया हो लेकिन सास-बहू में अभी भी प्यार और सम्मान है। अमृता जूहु में रहती हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें