कुछ यूं प्रेशर डालेंगी हिना रब्बानी खार!
इस्लामाबाद.तमाम विरोधों के बावजूद देश में जारी अमेरिकी ड्रोन हमलों से त्रस्त पाकिस्तान ने अपनी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को हमले बंद करवाने के मकसद से अमेरिका पर दबाव डलवाने के लिए ब्रिटेन से गुहार करने ब्रिटेन भेजा है।
सूत्रों के अनुसार चार दिन की ब्रिटेन की यात्रा पर रविवार को ही रवाना हुई खार की अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से भी गुपचुप मुलाकात होनी है। इस दौरान उनकी ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग तथा अन्य अधिकारियों से मुलाकात होगी। ऐसा माना जा रहा है कि ब्रिटिश नेताओं से मुलाकात के दौरान खार पाकिस्तान के कबीलाई क्षेत्रों में जारी ड्रोन हमले बंद करवाने के लिए अमेरिका पर उनके प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए कहेगी।पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शम्शुल हसन ने पीएम कैमरन से हमले बंद कराने में मदद मांगी थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top