राजनीति में आकर गलती की:चिदंबरम
अगरतला। 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले और एनसीटीसी के गठन को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए गृह मंत्री चिदंबरम को लगता है कि राजनीति में आकर शायद उन्होंने गलती की है। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में टेनिस कोर्ट का उद्घाटन करते हुए चिदंबरम ने कहा कि वह बतौर टेनिस प्लेयर अच्छा कर सकते थे। गृह मंत्री ने कहा कि कॉलेज के दिनों में मैं टेनिस खेला करता था। मेरा ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा था। अगर मैंने टेनिस को अपना करियर बनाया होता तो राजनीति से अच्छा प्रदर्शन करता। शायद मैंने गलत रास्ता चुन लिया है। उन्होंने टेनिस प्लेयर सोमदेव बर्मन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है। मुझे उम्मीद है कि त्रिपुरा और सोमदेव पैदा करेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top