बरकतुल्लाह स्टेडियम में फ्लड लाइट्स की तैयारी
जयपुर। राजस्थान सरकार जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए संभावनाएं तलाश रही है। इस सम्बन्ध में मंगलवार को यहां सचिवालय में खेल विभाग द्वारा आयोजित बैठक में स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लगवाने व अन्य मुद्दों को लेकर कुछ प्रस्ताव रखे गए। खेल विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लगवाने का मुद्दा मुख्य रहा।
उन्होंने कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमानुसार वनडे मैचों की मेजबानी के लिए स्टेडियम में फ्लड लाइट्स की सुविधा अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसे देखते हुए जोधपुर स्टेडियम में यह सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक में प्रस्ताव रखा गया है कि सरकार, आरसीए या फिर जोधपुर विकास प्राधिकरण जनसहयोग से बरकतुल्लाह स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लगवाए। जिससे आईपीएल के अगले सत्र में जयपुर के अलावा कुछ मैच जोधपुर में भी कराए जा सकें।बैठक में आरसीए के डिप्टी प्रेसीडेंट डॉ. बिमल सोनी, कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य वैभव गहलोत और जोधपुर क्रिकेट संघ के सचिव अशोक गहलोत के अलावा जोधपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर व जोधपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर ने भी हिस्सा लिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top