इलाज में हुई देरी के लिए जतिन जिम्‍मेदार नहीं: यवुराज
बोस्‍टन: क्रिकेटर युवराज सिंह अपने फीजियो जतिन चौधरी के बचाव में उतर आएं हैं. अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे हैं युवराज ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है कि जतिन तो उनकी मदद कर रहे थे.
युवराज सिंह ने साफ कर दिया है कि उनके इलाज में हुई देरी के लिए फीजियो जतिन चौधरी और बीसीसीआई जिम्मेदार नहीं है. कैंसर का इलाज न करवाकर सिर्फ वैकल्पिक दवाइयां लेना उनका अपना फैसला था.
युवराज ने ट्विटर पर लिखा है, 'मुझे पता चला कि बहुत से लोग इन सब के लिए जतिन चौधरी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं है वो तो मेरी मदद कर रहे थे. इलाज न करवा कर वैकल्पिक दवाइयां लेना मेरा फैसला था.' युवराज सिंह आगे लिखते हैं, 'इलाज में देरी के लिए कुछ लोग मेरे गुरुजी और बीसीसीआई को दोषी मान रहे हैं. यह गलत है, वो मेरा फैसला था.'युवराज का इलाज समय से शुरू नहीं होने के लिए युवराज के पिता योगराज सिंह ने फीजियो जतिन चौधरी को जिम्मेदार ठहराया था.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top