दो लाख 63 हजार 500 रूपए के जाली नोट बरामद
ब्यावर (अजमेर)। ब्यावर पुलिस ने गुरूवार को दो लाख 63 हजार 500 रूपए के जाली नोट बरामद कर दो महिलाओं सहित छह जनों को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने से पहले ये लोगों बाजार में करीब तीस हजार के जाली नोट चला चुके थे। बरामद किए गए जाली नोट एक-एक हजार व पांच-पांच सौ के नोटों की गडि्डयों के रूप में थे। दो लोग पुलिस कार्रवाई की भनक मिलने पर भाग निकले।
पुलिस ने किसी सूचना के आधार पर तेजा चौक भारत माता सर्किल के पास कार्रवाई की और भरतपुर के सीकरी क्षेत्र निवासी अरशद, पहाड़ी क्षेत्र निवासी जुनैद, सीकरी क्षेत्र के बेला निवासी शौकीन को पकड़ लिया। आरोपियों की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला में ठहरे उनके साथी बबूनेड़ी निवासी शरीफ, सालापल निवासी महिला बंशी एवं सीकरी क्षेत्र निवासी महिला अटरी को पकड़ लिया। पुलिस को कमरे की तलाशी में जाली नोट सहित अन्य सामान मिले। इन लोगों ने महज ढाई घंटे में ही तीस हजार के जाली नोट बाजार में चला दिए।
ऎसे खुला भेद:- गिरोह के लोगों ने चांग गेट पर फल विक्रेता नारायण से एक किलो अंगूर खरीदे और हजार का नोट थमाया। खुल्ले नहीं होने पर नारायण ने पास ही शराब की दुकान से रूपए लाकर दिए। इसके बाद गिरोह के लोगों ने हजार का नोट देकर शराब की उसी दुकान से अंग्रेजी शराब का पव्वा और खरीदा। शक होने पर फल विक्रेता नारायण ने पुलिस को सूचना दी।
ब्यावर (अजमेर)। ब्यावर पुलिस ने गुरूवार को दो लाख 63 हजार 500 रूपए के जाली नोट बरामद कर दो महिलाओं सहित छह जनों को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने से पहले ये लोगों बाजार में करीब तीस हजार के जाली नोट चला चुके थे। बरामद किए गए जाली नोट एक-एक हजार व पांच-पांच सौ के नोटों की गडि्डयों के रूप में थे। दो लोग पुलिस कार्रवाई की भनक मिलने पर भाग निकले।
पुलिस ने किसी सूचना के आधार पर तेजा चौक भारत माता सर्किल के पास कार्रवाई की और भरतपुर के सीकरी क्षेत्र निवासी अरशद, पहाड़ी क्षेत्र निवासी जुनैद, सीकरी क्षेत्र के बेला निवासी शौकीन को पकड़ लिया। आरोपियों की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला में ठहरे उनके साथी बबूनेड़ी निवासी शरीफ, सालापल निवासी महिला बंशी एवं सीकरी क्षेत्र निवासी महिला अटरी को पकड़ लिया। पुलिस को कमरे की तलाशी में जाली नोट सहित अन्य सामान मिले। इन लोगों ने महज ढाई घंटे में ही तीस हजार के जाली नोट बाजार में चला दिए।
ऎसे खुला भेद:- गिरोह के लोगों ने चांग गेट पर फल विक्रेता नारायण से एक किलो अंगूर खरीदे और हजार का नोट थमाया। खुल्ले नहीं होने पर नारायण ने पास ही शराब की दुकान से रूपए लाकर दिए। इसके बाद गिरोह के लोगों ने हजार का नोट देकर शराब की उसी दुकान से अंग्रेजी शराब का पव्वा और खरीदा। शक होने पर फल विक्रेता नारायण ने पुलिस को सूचना दी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें