परदेश में किया बेटी का दीदार
मुंबई। टेनिस स्टार महेश भूपति ने शनिवार को हजारों मील दूर मेलबर्न से अपनी अभिनेत्री पत्नी लारा दत्ता और नवजात बेटी से स्काईपे वीडियो कॉलिंग प्रणाली के जरिए मुलाकात की। लारा ने शुक्रवार दोपहर को बेटी को जन्म दिया था।
मेलबर्न में आस्टे्रलियन ओपन में खेल रहे भूपति ने शनिवार को ट्वीट किया, "अभी-अभी स्काईपे पर लारा से बात की। लारा और मेरी बेटी ने मेरा मैच देखा।" भूपति पहले ही चाहते थे कि उनके घर बेटी का आगमन हो और अब लारा ने उनकी मुराद पूरी कर दी है। ऎसे में भूपति की खुशी का ठिकाना नहीं है।
मुंबई। टेनिस स्टार महेश भूपति ने शनिवार को हजारों मील दूर मेलबर्न से अपनी अभिनेत्री पत्नी लारा दत्ता और नवजात बेटी से स्काईपे वीडियो कॉलिंग प्रणाली के जरिए मुलाकात की। लारा ने शुक्रवार दोपहर को बेटी को जन्म दिया था।
मेलबर्न में आस्टे्रलियन ओपन में खेल रहे भूपति ने शनिवार को ट्वीट किया, "अभी-अभी स्काईपे पर लारा से बात की। लारा और मेरी बेटी ने मेरा मैच देखा।" भूपति पहले ही चाहते थे कि उनके घर बेटी का आगमन हो और अब लारा ने उनकी मुराद पूरी कर दी है। ऎसे में भूपति की खुशी का ठिकाना नहीं है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें