रेल किराए में 25 फीसदी की होगी बढ़ोतरी!
नई दिल्ली। सरकार इस साल के रेल बजट में यात्री किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे का आधुनिकीकरण करने के लिए गठित समिति ने रेल बजट में 25 फीसदी किराए को बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा है। प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा ने सिफारिश की है कि यात्री किराए में 25 फीसदी की वृद्धि की जाए। समिति अध्यक्ष सैम ने किराए में बढ़ोतरी को मुद्रास्फीति की दर से जोड़कर अगले साल तक 60 हजार करोड़ रूपए जुटाए जाने का प्रस्ताव दिया हैं।
ज्ञात है कि सरकार वर्ष 2012-13 का रेल बजट पेश करने का मसौदा तैयार कर रही हैं। समिति के अनुसार रेलवे का आधुनिकीकरण करने के लिए पांच साल में 9,13000 करोड़ रूपए की लागत का इस्तेमाल किया जाएगा। यदि यात्री किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए तो हर साल 37500 करोड़ रूपए का फायदा होगा। इस किराए को मुद्रास्फीति से जोड़ने पर कमाई की दर में भी वृदि्ध देखने को मिलेगी।
इसके अलावा समिति ने रेलवे को यात्री किराया और माल ढुलाई किराए को महंगाई दर से जोड़ने पर 25 हजार करोड़ रूपए और बाजार के अनुकूल किराए तय कर 10 हजार करोड़ रूपए का फायदा होने का भी सुझाव दिया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रस्ताव से रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी सहमत है लेकिन बंगाल मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने विरोध जताया हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेलवे को आधुनिकीकरण करने के लिए सैम पित्रोदा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। समिति में एचडीएफसी के निदेशक दीपक पारेख, आईडीएफसी के राजीव लाल और विनायक चटर्जी भी शामिल हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top