देहरादून में टीम अन्ना पर फेंका जूता

देहरादून। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में शनिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता को जागरूक करने निकली टीम अन्ना पर पहले दिन ही जूता फेंकने का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून में टीम अन्ना के मंच पर एक शख्स ने जूता फेंक दिया। उस वक्त मंच पर टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी मौजूद थे। पुलिस ने जूता फेंकने वाले शख्स को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टीम अन्ना जब देहरादून में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए सभा करने पहुंची। कहा जा रहा है कि मंच पर सभा को संबोंधित करते वक्त किशन लाल नाम के एक शख्स ने जूता फेंक दिया। जिसके बाद सभा में हंगामा होने लगा। बताया जा रहा है कि उस शख्स ने अन्ना की टोपी पहन रखी थी। लोगों ने उसकी पिटाई क रनी चाही लेकिन पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया है।

पुलिस इस मामले में उससे पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि वह शख्स टीम अन्ना से नाराज था। कहा जा रहा है कि वह शख्स शरद पवार को थप्पड़ मारे जाने के बाद अन्ना के दिए गए बयान से नाराज था।

इससे पहले टीम अन्ना जब हरिद्वार पहुंची तो वहां पर भी सभा में हंगामा होने लगा। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में रामदेव के ऊपर एक शख्स ने स्याही फेंक दी थी। जबकि उससे पहले कृषि मंत्री शरद पवार को एक नाराज शख्स ने थप्पड़ मार दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top