अकेले रहकर खुश हूं: बिपाशा
जहां ज्यादातर बॉलीवुड सितारे विवाह बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं, वहीं अभिनेत्री बिपाशा बसु अकेली ही रहना चाहती हैं। बिपाशा ने अपनी नई फिल्म "जोड़ी ब्रेकर्स" का संगीत जारी करने के दौरान कहा कि मैं अकेली हूं और जीवन की इस अवस्था का सुख ले रही हूं।
गौरतलब है कि जोड़ी ब्रेकर्स 24 फरवरी को प्रदर्शित होगी। बिपाशा ने जॉन के साथ आठ साल का समय बिताया लेकिन पिछले साल उनका अलगाव हो गया। तब से राणा दग्गुबति, शाहिद कपूर, जोश हर्टनेट जैसे अभिनेताओं के साथ उनका नाम जोड़ा जाता रहा है। अब बिपाशा अपनी फिल्म "जोड़ी ब्रेकर्स" के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि जोड़ी ब्रेकर्स 24 फरवरी को प्रदर्शित होगी। बिपाशा ने जॉन के साथ आठ साल का समय बिताया लेकिन पिछले साल उनका अलगाव हो गया। तब से राणा दग्गुबति, शाहिद कपूर, जोश हर्टनेट जैसे अभिनेताओं के साथ उनका नाम जोड़ा जाता रहा है। अब बिपाशा अपनी फिल्म "जोड़ी ब्रेकर्स" के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें