स्नेहा ने रचा इतिहास
नई दिल्ली। राजस्थान के सीकर जिले की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत ने गुरूवार को दिल्ली में राजपथ पर 63वें गणतंत्र दिवस समारोह में वायुसेना की परेड का नेतृत्व कर एक नया इतिहास रच दिया। गणतंत्र दिवस पर वायु सेना दल का स्नेहा ने नेतृत्व कर पहली महिला पायलट बन गई हैं। फ्लाइल लेफ्टिनेंट शेखावत के साथ तीन फ्लाइंग अधिकारी हीना पोर, अनुपम चौधरी और पूजा नेगी ने भी एयर फोर्स के मार्चं धुन पर कदम से कदम मिला कर नया इतिहास कायम किया।

63वें गणतंत्र दिवस पर वायु सेना का नेतृत्व महिला कमांडर के द्वारा किए जाने पर दर्शकों ने भी खुशी व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि एयरो विमान की पायलट स्नेहा फिलहाल हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात हैं।

महावीर सिंह व जड़ाव कंवर की बेटी स्नेहा के पति भी फ्लाइट लेफ्टिनेंट हैं। महावीर सिंह गुुजरात के राज्यपाल कार्यालय में सचिव हैं।
स्नेहा के दादा सायर सिंह व बहन मुकेश ने बताया कि जैसे ही स्नेहा के परेड की अगुवाई करने की सूचना मिली, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top