गणतंत्र बचाओ अभियान की तैयारी में
नई दिल्ली/रालेगण सिद्दी: भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे 26 जनवरी को दिल्ली आ सकते हैं.टीम अन्ना 26 जनवरी से गणतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत कर रही है. इसके साथ ही टीम अन्ना ने विधानसभा चुनाव में भी प्रचार करने की रणनीति बनाई है.अन्ना हजारे फिलहाल प्रचार में उतरेंगे या नहीं ये तो साफ नहीं है लेकिन टीम अन्ना ने विधानसभा चुनावों के प्रचार में जाने की तैयारी कर ली है.टीम अन्ना ने गणतंत्र बचाओ अभियान और विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. अन्ना हजारे की सहमति मिलने के साथ ही इस पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा.टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास का भी कहना है कि पांच राज्यों के चुनावों में सक्रिय सहभागिता होगी, लोकपाल और लोकायुक्त के मुद्दे पर क्षेत्रीय पार्टियों के रुख पर बात करेंगे और अधिक वोटिंग की अपील करेंगे.टीम अन्ना ने अपना कार्यक्रम भले ही तय कर लिया हो लेकिन सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या अन्ना हजारे इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे.बीमार होने के बाद कई दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे अन्ना हजारे कुछ दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्च हुए हैं. डॉक्टरों की सलाह पर अन्ना इन दिनों अपने गांव रालेगण सिद्धी में आराम कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार का प्लान टीम अन्ना ने राज्यों में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए जो प्लान तैयार किया है उसके मुताबिक टीम अन्ना अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत उत्तराखंड से करेगी.टीम अन्ना 21 जनवरी से 23 जनवरी तक तीन दिन यहां प्रचार करेगी, इसके बाद उनका कारवां 24 जनवरी को पंजाब पहुंच सकता है.टीम अन्ना पंजाब में दो दिन यानि 24 और 25 जनवरी को चुनाव प्रचार करेगी. प्लान के मुताबिक टीम अन्ना 27 और 28 जनवरी को एक बार फिर दो दिन के लिए उत्तराखंड में प्रचार करेगी. इसके बाद 2 फरवरी से 25 फरवरी के बीच का समय टीम अन्ना ने उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए तय कर रखा है. 28 फरवरी से 1 मार्च तक टीम अन्ना गोवा में चुनाव प्रचार कर सकती है.जाहिर है टीम अन्ना का प्लान बनकर तैयार है और बस अब इंतजार अन्ना हजारे की सहमति का है.टीम अन्ना भले ही राजनीतिक पार्टी ना हो लेकिन टीम का मानना है कि अन्ना फैक्टर इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top