जेल में कैदी की मौत
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर केन्द्रीय जेल में रविवार को एक सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार कैदी दानाराम नायक (58) को रविवार शाम करीब साढे छह बजे पीबीएम अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेल अधिकारी नरेन्द्र कुमार स्वामी ने बताया कि दानाराम को शाम करीब पांच बजे ह्रदयाघात हुआ था। उसका जेल के अस्पताल में उपचार किया गया जहां से बाद में उसे पीबीएम भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा हैं। उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम नियमानुसार मुख्य न्यायिक की मौजूदगी में कराया जायेगा।
गौरतलब है कि दानाराम हनुमानगढ जिले का था और हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। उसे 20 मार्च 2009 को बीकानेर की जेल में लाया गया था। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष इस जेल में छह कैदियों की मौत हो गई थी। इसमें एक उम्र कैद की सजा काट रहे युवक ने जेल अधिकारियों की कथित प्रताड़ना से आतंकित होकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में तीन जेल अधिकारियों के खिलाफ मृतक के भाई ने इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज भी कराया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top