फिल्म के सेक्स सींस पर मचा बवाल, सेंसर ने उठाए सवाल

पिछले दिनों करण जौहर के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'एक मैं और तू' में सेक्स शब्द के इस्तेमाल पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति हो गई थी| अब आनेवाली एक और फिल्म के कुछ सेक्स सींस पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति हो गई है| अली जाफ़र और अदिति राव स्टारर फिल्म 'लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क' को अंतरंग दृश्यों और सेक्स शब्द के इस्तेमाल के चलते 'ए' सर्टिफिकेट दे दिया है| हाल ही में जारी हुए फिल्म के ट्रेलर से भी इन दृश्यों को हटाने की मांग सेंसर ने की है|फिल्म के मुख्य कलाकार अली जाफ़र ने इससे पहले माना था कि फिल्म में कुछ इंटिमेट सींस हैं मगर यह फिल्म की यूएसपी नहीं हैं|

फिल्म में दो लोग प्यार में पड़ते हैं और किस करते हैं तो इसमें गलत क्या है|यह तो नेचुरल है और इसे नकारा नहीं जा सकता| मैं खुद इस बात को लेकर बेहद सजग था कि दृश्यों में कुछ भी अश्लील नजर न आए| मैंने भी पहली बार फिल्म में कोई इंटिमेट सीन दिया|

इससे पहले 'एक मैं और एक तू' फिल्म पर भी सेंसर ने इसी वजह से आपत्ति जताई थी और फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दे दिया था|

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top