कर्मचारियों को 7 फीसदी अतिरिक्त डीए

नई दिल्ली। केन्द्र और राज्य कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केन्द्र और राज्यों के
कर्मचारियों को 7 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलेगा। बढ़ा हुआ डीए एक जनवरी 2012 से मिलेगा। श्रम ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक औद्योगिक कर्मचारियों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में पिछले 12 माह में हुई आनुपतिक वृदि्ध के कारण डीए में बढ़ोतरी हुई है। जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी हो जाएगी।

7 फीसदी अतिरिक्त बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 65 फीसदी हो जाएगा। अभी यह 58 फीसदी है। हर छह महीने में महंगाई भत्ते को संशोधित किया जाता है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर जनवरी में सात फीसदी बढ़ जाने के बाद जनवरी से 65 फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा। खाद्य उत्पादनों के सस्ता होने से दिसंबर 2011 में औद्योगिक कर्मचारियों से संबंधित खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फिीति गिरकर 6.49 फीसदी हो गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top