बाड़मेर मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता पर किया क्षमतावर्द्धन
बाड़मेर 
केयर इण्डिया एवं केयर्न इण्डिया द्वारा संचालित रचना परियोजना के तहत राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों का मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता विषय पर क्षमतावर्द्धन किया गया।
विषय की सार्थकता के बारे में बताते हुए रचना परियोजना के परियोजना प्रबन्धक दिलीप सरवटे ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को भी गतिशीलता प्रदान करने के लिये उचित विषय सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
दिलीप सरवटे ने बताया की इस हेतु चयनित स्कूलों में नियमित रुप में महिला अधिकारी द्वारा छात्राओं को माहवारी प्रबन्धन पर एवं पुरुष अधिकारी द्वारा छात्रों को प्रतिमाह वर्ष पर्यन्त प्रशिक्षण दिया जाता रहेगा। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा द्वारा चयनित विधालयों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये गये है। सरवटे ने बताया की होडू, आडेल, मंगले की बेरी, भेडाना,नया नगर, गुड़ामालानी, रतनपुरा, बायतु की उच्च माध्यमिक विधालयों में 307 छात्राओं तथा 340 छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top