जिला मुख्यालय पर पंडाल में देखा जा सकेगा सीधा प्रसारण
बाड़मेर।
जयपुर में 9 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट -2016 (ग्राम) कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए वैब कॉस्टिंग एवं टी.वी. टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। 
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्लोबल एग्रीटेक मीट कार्यक्रम के प्रसारण को अधिकाधिक लोगांे, जन प्रतिनिधि, कृषक एवं कृषि विशेषज्ञ एवं छात्र देख सके। इसके लिए कार्यक्रम का प्रसारण वैब कॉस्टिंग, दूरदर्शन राजस्थान एवं अन्य टीवी चैनलांे के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान देश विदेश की कृषि से संबंधित उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन के साथ कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन से संबंधित विषयों पर गोष्ठियॉ आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि समस्त ब्लाक स्तरीय व पंचायत स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों, कृषि विज्ञान केन्द्रांे, कृषि विद्यालयांे मंे कृषि महाविद्यालयों में प्रोजेक्टर एवं बड़ी टी.वी. स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इस संबंध मंे कृषि एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लगाई गई वीडियो वॉल के सामने पंडाल लगाकर सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषक सेवा केन्द्रों पर भी सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि समस्त स्थानों पर कार्यक्रम प्रसारण को डिश टाटा स्काई अथवा केबल नेटवर्क इत्यादि से जोड़कर बड़े से बड़े टी.वी. स्क्रीन पर्दे पर दिखाने की व्यवस्था तथा इंटरनेट के माध्यम से हो रही वैब कॉस्टिंग को भी कंप्यूटर एवं बड़ी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे 9 नवंबर को प्रातः 10.30 से एक बजे के सत्र का सीधा प्रसारण अधिकाधिक लोग देख सके, यह सुनिश्चित करने के निदेश दिए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top